[ad_1]
हिसार जजपा सम्मेलन में मौजूद अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला व अन्य नेता।
हरियाणा के हिसार में मंगलवार को जन नायक जनता पार्टी (JJP) के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रधान डा. अजय चौटाला व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाग लिया। अजय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नए तरीके से पार्टी को सं
.
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में बात की जाती थी कि दुष्यंत चौटाला के खिलाफ फाइल खोलेंगे। चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हमने बाकायदा चार्जशीट करके एक एक प्रूफ दिया था। जो कोर्ट में केस चल रहे हैं। कई साल तक कोई एक्शन नहीं लिया। जिसको सजा देनी चाहिए, उसके साथ मिलकर मिली भगत करके काम करते हैं। हमारे खिलाफ फाइल खोलने की बात कहते हैं।
हिसार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय चौटाला।
पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र पर यू टन ले रही है। जजपा द्वारा पोल खोलने का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री नायब सिंह सैनी पूरी तरह से विफल रहे हैं। प्रॉपर्टी आईडी करप्शन का अड्डा बन चुका है। जल्द ही सबूत के साथ पोल खोलने का कार्य किया जाएगा।
जजपा के सम्मेलन में मौजूद काय्रकर्ता।
उन्होंने कहा कि जब सरकार अल्पमत में थी तो हमने सबसे पहले कहा था कि विपक्ष को एकजुट होकर सांझा उम्मीदवार उतारे तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे पहले पीछे हटे थे। राज्यसभा के लिए अगर कोई सहमति से प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं और नाम के साथ पेपर साइन करके उन्हें देते हैं तो वह खुद 9 विधायकों के साइन कर देंगे।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा के नामांकन के अंतिम दिन भी प्रयास करेंगे कि छोटे दलों को मिलाकर एक सांझा उम्मीदवार उतारे। बागी दो विधायकों के खिलाफ स्पीकर को एप्लीकेशन दी है। वह कल भी स्पीकर से मिले थे और उनसे पूछा था कि आप उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते। अगर कोई कार्यवाही नहीं होती तो हाई कोर्ट में जाएंगे।
[ad_2]
Source link