[ad_1]
पांच जून से धनबाद नगर निगम पर्यावरण उत्सव मना रहा है। इस कड़ी में छात्रों, आम नागरिक और विभिन्न समुदाय के साथ पर्यावरण, प्रदूषण और प्रदूषण के उपाय को लेकर विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।। धनबाद एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कार्यक्रम के
.
बढ़ते प्रदूषण को लेकर फैल लगी है जागरूकता
कैसे फैल रहा है वायु प्रदूषण
इस दौरान बच्चों को विस्तृत रूप में एयर क्वालिटी मॉनिटिंग कैसे होती है, वायु प्रदूषण के विभिन्न स्रोत क्या है, रोज़ के प्रदूषण के आँकड़े (AQI) कैसे देख सकते है।। साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए छात्र व्यक्तिगत तौर पर क्या क्या कर सकते हैं, इसके बारे में बताया जा रहा है। बच्चों को बताया जा रहा है कि सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें, प्लास्टिक को जितना संभव हो सके, अपने जीवन से दूर करें। कहीं कचरा अगर जलाया जा रहा है तो उसे रोकें।
महिलाएं भी समझ रही है भविष्य में खराब प्रदूषण बड़ा खतरा
बच्चे हो रहे हैं जागरूक
बच्चों को फील्ड विजिट कराया जा रहा है। इसके तहत उन्हें सतत परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (CAAQMS) विजिट कराया जाता है। जहां वो प्रायोगिक तौर पर यह देखते हैं कि प्रदूषण से संबंधित डाटा कैसे जमा किया जाता है और उसका महत्व क्या है। नगर निगम के गेट पर लगे एलईडी डिस्प्ले को भी उन्हें दिखाया जा रहा है, जहां प्रतिदिन प्रदूषण का स्तर बताया जाता है।
कैसे बढ़ते प्रदूषण से निपटा जा सकता है समझ रहे हैं बच्चे
नागरिकों संग स्थापित किया संवाद
नगर निगम आम नागरिकों के बीच लगातार संवाद स्थापित कर रहा है। इसके तहत अब तक कुल सात समूहों के साथ लगभग 600 से अधिक लोगों के साथ संवाद स्थापित किया गया है। यहां आम लोगों को बताया जा रहा है कि वायू प्रदूषण से कौन-कौन सी बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में इससे बचने के उपाय और खासकर अपने जीवन में छोटे छोटे बदलाव लाकर कैसे स्वच्छ हवा में अपना योगदान दे सकते है – जैसे अधिक से अधिक पेड़ लगाना, बंद कमरे में चूल्हा का इस्तेमाल न करना जैसे महत्वपूर्ण उपायों के बारे में उन्हें जागरुक किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link