[ad_1]
समाहरणालय बोकारो स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने मंगलवार को जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीएबीवी) एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय चंद्रपुरा (जेबीएवी) के कक्षा छह एवं अन्य कक्षाओं में रिक्त पड़
.
बैठक में उपायुक्त ने सभी विद्यालयों के कक्षा छह, सात, आठ, नौ एवं 11 में रिक्त सीटों, नामांकन को लेकर प्राप्त आवेदन, शार्ट लिस्टेड छात्रों की संख्या, प्रखंड समिति से अनुमोदित की जानकारी ली। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य, मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, 20 सूत्री समिति के सदस्य, 15 सूत्री समिति के सदस्यों, विधायक प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि आदि को पत्र लिखकर संबंधित कक्षाओं के रिक्त सीटों के संबंध में जानकारी देते हुए, विद्यालय में नामांकन की आहर्ता एवं प्राथमिकता, आनलाइन आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराने को कहा। वहीं, इसका व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा।
जानकारी हो कि, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेरमो में कक्षा छह से 11 में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 205, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चंदनकियारी में कक्षा छह से 11 में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 32, कस्तूरबां गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास में कक्षा छह से 11 में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 03, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोमिया में कक्षा छह से 11 में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 35, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरीडीह में कक्षा छह से 11 में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 59, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कसमार में कक्षा छह से 11 में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 49, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नावाडीह में कक्षा छह से 11 में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 103, कस्तूरबां गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पेटरवार में कक्षा छह से 11 में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 46 एवं झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय चंद्रपुरा में कक्षा छह से 11 में नामांकन के लिए कुल रिक्ति 232 है।
उपायुक्त ने बैठक में रिक्त सभी सीटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए, प्रखंड स्तरीय समिति से अनुशंसा उपरांत आगामी 22 जुलाई को जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधियों बोकारो, बेरमो, डुमरी एवं चंदनकियारी ने अपनी बात रखी। जिसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।वहीं, विद्यालयों के वार्डन द्वारा विद्यालय संचालन को लेकर आने वाली समस्याओं के संबंध में लिखित आवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। सोलर रूफ, बैट्री, अतिरिक्त आवासीय भवन, अतिरिक्त कक्षा, जरनेटर आदि को लेकर जिला को प्रस्ताव समर्पित करने को कहा।मौके पर उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बोकारो, डुमरी, चंदनकियारी एवं बेरमो समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, एडीपीओ ज्योति खालखो समेत सभी विद्यालयों के वार्डन आदि उपस्थित थे।त्रुटि पर उपायुक्त हुई नाराजबैठक की तैयारी/संबंधित प्रपत्र में त्रुटि को लेकर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सहायक जिला परियोजना पदाधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की। वहीं, भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं होने, बैठक से पूर्व अपने स्तर पर सभी प्रतिवेदनों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
[ad_2]
Source link