[ad_1]
स्कूल में मिड डे मिल में कीड़े चलते हुए मिले।
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को गांव मनकाया के राजकीय स्कूल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में काफी कुछ कमियां देखने को मिली। स्पीकर ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से बात की और स्कूल को लेकर जानकारी दी। बताया
.
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को गांव के लोगों द्वारा शिकायत दी गई थी कि स्कूल में बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर ज्ञानचंद गुप्ता मंगलवार को स्कूल जा पहुंचे। उन्होंने बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील के राशन को चेक किया। राशन में कीड़े चलते हुए दिखाई दिए।
बच्चों को जो दूध दिया जा रहा था, उनके पैकेट पर एक्सपायरी डेट मिली। ज्ञानचंद गुप्ता ने मौके पर ही शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को फोन कर मामले की जानकारी दी। बताया कि किस प्रकार से स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों को मिड डे मील परोसा जा रहा है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने तुरंत रूप से स्कूल की प्रधानाचार्य को सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी किए।
[ad_2]
Source link