[ad_1]
मुरादाबाद में प्रदर्शन करते शिक्षक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी लगाने के पहले दिन जिले में एक भी शिक्षक ने हाजिरी नहीं लगाई। वहीं शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में कलक्ट्रेट का घेराव किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के बैनर तले शिक्षकों ने नारेबाजी कर एडीएम सिटी ज्योति सिंह को ज्ञापन दिया।
सोमवार को जिलाध्यक्ष शांति भूषण वर्मा के नेतृत्व में जिलेभर के करीब पांच सौ शिक्षक तीन बजे से ही कलक्ट्रेट स्थित मुशायरा ग्राउंड पर जुट गए। शांति भूषण वर्मा ने कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व ने कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटलाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं को दूर करने की मांग की थी।
इसी के तहत 14 मार्च 2024 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में धरना भी किया गया था। तब महानिदेशक ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि डिजिटलाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के बाद ही इसे लागू किया जाएगा, लेकिन मांगें पूरी नहीं की गईं।
जिला महामंत्री अकरम हुसैन, जिला संगठन मंत्री विजय शंकर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह ने कहा कि महासंघ विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है।
इस दौरान जिला संयुक्त महामंत्री राजकुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सचिन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा, जिला मंत्री राजीव कुमार, कुलदीप सिंह, राहुल तिवारी, हरीश कुमार, शीशपाल सिंह मौजूद रहे।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रवींद्रपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, टीएससीटी के जिलाध्यक्ष सुधीश पाराशरी, एससी-एसटी के जिलाध्यक्ष करन सिंह समेत विभिन्न पदाधिकारी भी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ को अपना समर्थन देने के लिए उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link