[ad_1]
धार्मिक स्थल के पास चल रहे शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
करौली के प्रसिद्ध जैन दिगंबर तीर्थ श्रीमहावीरजी क्षेत्र के पटोंदा गांव में धार्मिक स्थल के पास चल रहे शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और श
.
ग्रामीणों ने बताया कि पटोंदा गांव में ट्रक यूनियन क्षेत्र में आबकारी विभाग की मिलीभगत से बिना नियम कानून को देखे शिवालय के पास शराब विक्रय का लाइसेंस जारी कर दिया। शराब की दुकान मुख्य रोड पर धार्मिक स्थल के पास संचालित हो रही है। शराब के ठेके के कारण धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और युवा, बच्चे, पुरुष और महिलाओं में भारी असुरक्षा पैदा हो रही है। शराब ठेके की वजह से बदमाश प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराबी घरों में घुसकर अश्लील हरकत और अपराध करने तक पर उतारू हो जाते हैं। जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा और मान-सम्मान को लेकर असुरक्षा का भाव है। शराब ठेके के कारण क्षेत्र में दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे ग्रामीण महिलाएं और खेतों में जाने वाले लोग भी असुरक्षित महसूस करते हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर पटोंदा गांव के ट्रक यूनियन पर शिवालय के पास चल रहे शराब के ठेके को जल्द हटाने की मांग की। इस दौरान चंद्रभान सिंह, अंकुश, उदयभान सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, गंभीर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link