[ad_1]
हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बजरंग दास गर्ग।
हरियाणा के हिसार में 13 जुलाई को अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। कांग्रेस के जिला संयोजक बजरंग गर्ग ने मंगलवार को बताया कि कांग्रेस वर्कर सम्मेलन मे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यातिथि हों
.
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि सरकार ने प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। सरकार को प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली जयपुर की याशी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके रुपए की रिकवरी करनी चाहिए।नगर निगम हाउस में प्रॉपर्टी की सर्वे गलत करने के कारण याशी कंपनी को भुगतान न करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। फिर भी सरकार ने कंपनी को करोड़ों रुपए की पेमेंट कर दी। इसमें बड़े घोटाले की बू आ रही है।
बजरंग दास गर्ग ने प्रॉपर्टी आईडी में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज किसान व आढ़ती पोर्टल से दुखी हैं और आम जनता परिवार पहचान पत्र लागू करने से बड़ी परेशान है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र व पोर्टल को खत्म किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 9.5 साल के कार्यकाल में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने के सिवाय जनता के हित में कोई भी कार्य नहीं किया है। हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। हरियाणा में हर रोज फिरौती, हत्या, लूटपाट व चोरियों की वारदातें होने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में सरकार के प्रति बड़ा भारी रोष है।
[ad_2]
Source link