[ad_1]
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सपोटरा में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में स्टूडेंट को साइबर अपराध सुरक्षा और सहायता की जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सपोटरा में किया गया। जागरूकता शिविर में छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी, लैंगिक अपराध सहित अन्य अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही इनसे बचाव, सुरक्षा सह
.
पैरालीगल वॉलंटियर रामराज बैरवा ने बताया- गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सपोटरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करौली के निर्देश पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जागरूकता शिविर में छात्र-छात्राओं को विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया- वर्तमान इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग बढ़ने से निजी सूचनाओं के लीक होने की संभावनाएं भी बढ़ी हैं।
ऐसे में इंटरनेट और मोबाइल का सावधानी पूर्वक उपयोग करने से साइबर ठगी सहित अन्य अपराधों से बचा जा सकता है। उन्होंने छात्रों को मोबाइल और ऑनलाइन होने वाले अपराधों से बचाने और शिकायत की जानकारी दी। इसके साथ ही नए कानून के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया गया। जागरूकता शिविर में पैरालीगल वालंटियर, स्कूल के शिक्षकों सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link