[ad_1]
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में झारखंड के 2 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तेज बारिश हो रही थी।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में झारखंड के 2 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान मजदूर बारिश से बचने के लिए निर्माणाधीन केनाल की दीवार की आड़ लेकर छिपे हुए थे। इस दौरान दीवार ढहने से मजदूर दब गए। हादसा केशका
.
मिली जानकारी के मुताबिक मजदूर राजेश इक्का (45) और सोनू कोयारी (36) की मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में झारखंड के 2 मजदूरों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कोंडागांव जल संसाधन विभाग निर्माण कार्य करा रहा था, जिसका ठेका अंबिकापुर के पंकज नाम के व्यक्ति को मिला है। ठेकेदार ने झारखंड के मजदूरों को काम में रखा था। मजदूरों को झारखंड के गुमला से लाया था, जो पिछले कई दिनों से मजदूरी कर रहे थे।
बारिश नहीं झेल पाई केनाल की दीवार
बताया जा रहा है कि यह निर्माण कार्य अंबिकापुर निवासी ठेकेदार पंकज करा रहा था। घटिया निर्माण के कारण केनाल की दीवार पहली बारिश नहीं झेल पाई और धराशायी हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वजनी दीवार गिरने से शरीर की हड्डियां चकनाचूर हो गई हैं। दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
बारिश से बचने के लिए निर्माणाधीन केनाल की दीवार की आड़ लेकर छिपे हुए थे, तभी हादसा हो गया।
2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने के निर्देश
मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता खिलेश्वर साहू ने कहा कि ठेकेदार पंकज को कहा गया है कि मृत मजदूरों के परिवारों को तत्काल 2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए हैं।
पोस्टमॉर्टम कराने के बाद FIR दर्ज की जाएगी
केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने कहा कि मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद FIR दर्ज की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि मजदूरों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। शाम तक पहुंचेंगे। साथ ही जांच के बाद कार्रवाई होगी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
मामले में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि जांच के लिए टीम गठित की गई है, किन कारणों से मजदूरों की मौत हुई है। केनाल की दीवार गिरने का क्या कारण है, कहीं गुणवत्ता में कमी तो नहीं रही, जिससे हादसा हो गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इससे संबंधित और भी खबरें…
1. फैक्ट्री में मजदूर की मौत, परिजनों पर लाठीचार्ज: भिलाई में मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन; बोले- कंपनी संचालक से मिली हुई है पुलिस
पुलिस ने देर रात कंपनी के बाहर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों पर लाठी भांजी।
छत्तीसगढ़ यहां पढ़िए पूरी खबर…
2. धधकती भट्ठी में गिरकर जिंदा जल गया मजदूर: दुर्ग में बिना सेफ्टी के काम करते वक्त हादसा; मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा
धधकती भट्ठी में गिरकर जिंदा जल गया मजदूर
दुर्ग के रसमढ़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में मंगलवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड इस्पात में जलती हुई भट्ठी में एक मजदूर गिर गया। इससे जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। इस मौत के लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। यहां पढ़िए पूरी खबर…
[ad_2]
Source link