[ad_1]
बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी से उफनाई शारदा, घाघरा और मोहाना नदियों का पानी 100 से अधिक गांवों में घुस गया है। नदी का पानी सड़क पर बहने से पलिया-भीरा मार्ग पर दो दिन के लिए आवागमन रोक दिया गया है। संपूर्णानगर-खजुरिया में भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी। मैलानी-पलिया रूट की ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। उधर, मोहाना नदी का पानी रपटा पुल पर बह रहा है।
पलिया क्षेत्र में स्कूल बंद
बाढ़ और बारिश को देखते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पलिया क्षेत्र के सीबीएसई, आईसीएससी समेत अन्य सभी स्कूलों में नौ जुलाई को अवकाश घोषित किया है। यह आदेश केवल पलिया तहसील क्षेत्र के स्कूलों व विद्यालयों के लिए है जो डीएम ने आदेशित किया है।
मूसलाधार बारिश के चलते मोहाना नदी के बॉर्डर क्षेत्र के खेरेटिया के नया पिंड, गंगानगर, रननगर, रामनगर मुजहा, जनकपुर, टांडा, कौड़ियाला, बाबापुरवा, दीपनगर आदि गांवों तक पानी भरा है। बाढ़ का पानी कौडियाला गुरुद्वारा मार्ग पर तेजी से बह रहा है। आधा दर्जन से अधिक लोगों का संपर्क तिकुनिया बाजार से कट गया है।
[ad_2]
Source link