[ad_1]
सब्जियों के दामों में आम आदमी कमर तोड़ दी है। पिछले 15 – 20 दिनों में सब्जियों के भाव दोगुने हो गए है। सब्जियों के साथ-साथ फलों के दामों पर भी असर पड़ा है।
.
टमाटर 100 से 120 रुपए प्रति किलो रुपए बिक रहा है। बाजार में सब्जियों की दुकानों व ठेलों पर देखा जाए तो कोई भी सब्जी करीब 50 रुपए प्रति किलो से नीचे नहीं है।
नींबू व टमाटर के बढ़े भाव के कारण सलाद भी गायब होता जा रहा है। आलू व प्याज के दाम भी 40 रुपए प्रति किलो हो गए है।
इससे रसोई का बजट गडबड़ा गया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश कई जिलों व अन्य बाहरी राज्यों में मानसूनी सीजन शुरू होने से सब्जियों आपूर्ति करने वाले क्षेत्रों में अधिक बरसात से फसल खराब होने तथा मांग की अपेक्षा आपूर्ति में कमी के चलते सब्जियों के भाव बढ़ रहे है।
पैदावार पर असर
सब्जी विक्रेता अजीज ने बताया सब्जियों की आवक कम हो गई है। मांग की तुलना में बाहरी क्षेत्रों से सब्जियों की आपूर्ति कम हो रही है। स्थानीय स्तर पर इस बार सब्जियां की पैदावार कम ही रही है।
सब्जियों व फलों के भाव
टमाटर 120
नींबू 140-150
लहसुन 200-250
अदरक 200
आलू 40
शिमला मिर्च 80-100
करेला 60-80
लौकी 50-60
भिंडी 80-100
बैगन 40-60
टिंडी 50-60
हरी मिर्च 60-80
ग्वार फली 140-160
[ad_2]
Source link