[ad_1]
नई दिल्ली: पीएम मोदी के रूस दौरे का आज दूसरा दिन है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने सरकारी आवास पर स्वागत किया. पुतिन ने इस दौरान पीएम मोदी को जीत की बधाई दी और उनके कामों की वजह से खूब तारीफ की. पीएम मोदी और पुतिन जब मिले तो दोनों एक-दूसरे के गले लग गए. मोदी-पुतिन के इस मिलन ने फिर से साबित कर दिया कि भारत ही रूस का असली दोस्त है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं और अब नियमित तौर पर अलग-अलग बेंचों में अलग मामलों की सुनवाई हो रही है. उधर, मुंबई में भारी बारिश ने मायानगरी की रफ्तार रोक दी है. मुंबई में सड़कें दरिया बन चुकी हैं और इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से मुंबई में स्कूलों और कॉलेजों को आज यानी मंगलवार को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने मुंबई में आज भी रेड अलर्ट जारी किया है. तो चलिए जानते हैं देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें.
[ad_2]
Source link