[ad_1]
टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ गया।
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में मंगलवार को एक ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजायर कार की भीषण टक्कर हो गई। झज्जर रोड पर फ्लाओवर से नीचे उतरते वक्त ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा रफ्तार तेज होने की वजह से हुआ। हालांकि हादसे में दोनों ही वाहनों के
.
दरअसल, रेवाड़ी के गांव बालधन का रहने वाला एक शख्स ट्रैक्टर लेकर मंगलवार सुबह शहर से बीकानेर की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ स्विफ्ट डिजायर कार का चालक गोकलगढ़ के रास्ते शहर की तरफ आ रहा था। दोनों वाहन जब झज्जर रोड फ्लाइओवर के पास पहुंचे तो संतुलन बिगड़ गया और अंतुलित कार ट्रैक्टर में जा टकराई।
हादसे में क्षतिग्रस्त कार।
टक्कर के बाद डिवाइडर पर चढ़ा ट्रैक्टर
टक्कर लगते ही ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर का काफी हैवी पिछला हिस्सा ही टूट गया। वहीं दूसरी तरफ कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई। वहीं ट्रैक्टर का चालक टक्कर लगते ही साइड में गिर गया। हादसे में दोनों वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हुए है, लेकिन चालकों की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए झज्जर रोड पर जाम भी लग गया। हालांकि दोनों व्हीकल को सड़क से हटाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवा दिया।
[ad_2]
Source link