रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र।
सोनभद्र । वेतन न मिलने से नाराज़ बिजली विभाग के मीटर रीडरों ने आज विद्युत वितरण खण्ड राबर्ट्सगंज पर प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन। चार माह से वेतन न मिलने से नाराज मीटर रीडर व अन्य कर्मचारियों ने कार्यदायी संस्था पर आरोप लगाया कि वह समय से वेतन नही देती और 32 माह का पीएफ भी रोका गया है। कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता को पत्रक देकर बकाया भुगतान कराने की मांग की।
मीटर रीडरों ने बताया कि “विद्युत वितरण खण्ड राबर्ट्सगंज पर नान आरपी, डीआरपी मीटर रीडर आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात हैं। इन्हें पिछले चार महिने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। नाराज मीटर रीडरों ने आज कामकाज छोड़कर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को पत्रक दिया। उनका आरोप है कि अधिकारी और ठेकेदार सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। बावजूद इसके अब तक वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। ऐसे में उनकी आजीविका अधर में लटकी है। उन्होंने कहा कि मीटर रीडरों के बकाए वेतन व पीएफ विलिंग एजेंसी स्टर्लिंग टेक्नोलाजी एवं सर्विसेज से जल्द ही कर्मचारियों के समस्या का समाधान करवाया जाए।”
इस दौरान मीटर रीडर दिनेश कुमार गुप्ता, शिवम् पाण्डेय, शुभम सिंह, रविनंदन, रामदास, अमरजीत, रविशंकर पटेल, गंगाराम, सौरभ गौतम, अंगद यादव, विश्वनाथ सहित अन्य मीटर रीडर मौजूद रहे।