[ad_1]
रतलाम नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता दिनेश पोरवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे है। एक पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा है तो उसे कहते सुनाई दे रहे जा बुला तेरे एसपी को, रुका क्यू तू यहां।
.
वायरल वीडियो वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है। दरअसल पूर्व निगम अध्यक्ष पोरवाल का घर गायत्री मल्टीप्लेक्स के समीप है। मल्टीप्लेक्स में आने वाले लोग उनके घर के बाहर समेत आसपास दुकानों के बाहर खड़े कर देते है। शनिवार रात 11 बजे उनके घर के बाहर एक कार खड़ी थी। जिससे वह आक्रोशित हो गए। कार पर पत्थर से मारे। इस दौरान वहां पुलिसकर्मी पहुंच गए। उनका वीडियो बनाने लगा तो वह ओर आक्रोशित हो गए। गायत्री मल्टीप्लेक्स के सामने ही पुलिसकर्मी को बोला जा बुला तेरे एसपी को। इस दौरान उन्होंने गाली भी दी। पुलिस के सामने ही गायत्री मल्टीप्लेक्स के गेट व कार पर पत्थर मारे। इस पूरी घटनाक्रम का सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। बता दे कि पोरवाल पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी के खास समर्थकों में है।
बताया जा रहा है कि जिस कार को पत्थर मार कांच फोड़े वह भी किसी भाजपा नेता की है। लेकिन सोमवार देर रात तक न तो कार मालिक और नहीं पुलिसकर्मी ने कोई शिकायत थाना स्टेशन रोड पर नहीं की।
घर के बाहर बना दी पार्किंग-पोरवाल
पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल का कहना था कि कई बार टॉकिज संचालक को बता चुके है कि मल्टीप्लेक्स में आने वाले लोगों की गाड़ियां खुद की पार्किंग में लगाए। आए दिन घर के बाहर व रोड किनारे कारे खड़ी कर दी जाती है। जिससे ट्रैफिक जाम होता है। कई बार शिकायत भी कर चुके है। दो दिन पूर्व भी घर के बाहर कार खड़ी थी। जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही थी। जब इस बात का विरोध किया तो पुलिसकर्मी मेरा वीडियो बनाने लगा। दिन भर कारे खड़े होने के कारण क्षेत्र में जाम लगता है तब कोई भी नहीं आता। यहीं बात पुलिसकर्मी को कहीं गई।
कोई शिकायत नहीं आई-सीएसपी
सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया थाने पर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link