[ad_1]
भिण्ड के लहार में बीते रोज आयोजित हो रही बीए, बीएससी की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को सामूहिक रुप से नकल करने में सहयोग करने वाले सहायक गे्रड 3 कर्मचारी को दोषी मानते हुए निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी इस आदेश में आईटी
.
ज्ञात हो कि बीते दिनों लहार में शासकीय कॉलेज व आईटीआई कॉलेज में महाविद्यालय की बीए, बीएससी कक्षाओं की परीक्षा संपन्न हो रही थी। यहां निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम लहार विजय सिंह यादव को आईटीआई कॉलेज में परीक्षार्थी सामूहिक रुप से गाइड रख कर नकल करते मिले। यहां सामने आया कि परिसर में तैनात पर्यवेक्षक और अन्य कर्मचारी स्वयं इन परीक्षार्थियों को नकल कराने में सहयोग कर रहे हैं। इस पर एसडीएम द्वारा तीन परीक्षार्थियों के नकल प्रकरण बनाने के साथ यहां तैनात कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थिती को लेकर नोटशीट तैयार कर कलेक्टर कार्यालय भेजी थी।
इस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले लहार कॉलेज में पदस्थत सहायक ग्रेड 3 राजेन्द्र कुमार सोनी को वीक्षक के रुप में अपने कर्तव्य का पालन न करने का दोषी बताते हुए निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में बाबू का मुख्यालय शासकीय एमजेएस महाविद्यालय तय किया गया है।
[ad_2]
Source link