[ad_1]
नूंह में हरिद्वार से लाया गया गंगाजल।
हरियाणा के नूंह में सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पूजा अर्चना की। वे गंगाजल लेकर मुख्य बाजारों से होते हुए भूतेश्वर शिव मंदिर पहुंचे और वहां पर गंगाजल रखा। इस गंगाजल से 22 जुलाई को ब्रजमंडल शोभा यात्रा से पहले न
.
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के साथ अन्य हिंदू संगठनों ने 22 जुलाई को नूंह (मेवात) में ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर आज नूंह के भूतेश्वर शिव मंदिर में हरिद्वार से गंगाजल भी लाया गया है। गंगाजल लेकर आए विश्व हिंदू परिषद के सदस्य देवेंद्र सिंह व ईश्वर सिंह ने कहा कि इस बार ब्रज मंडल शोभायात्रा 22 जुलाई को नूंह के नलहेश्वर शिव मंदिर से निकली जाएगी।
भव्य तरीके से निकलेगी यात्रा
यात्रा से पहले प्रदेश में अन्य राज्यों से आए साधु संतों के द्वारा हरिद्वार से लेकर आए गंगाजल से जल अभिषेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार की शोभायात्रा बड़े ही भव्य तरीके से निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल 31 जुलाई को भी यात्रा निकाली गई थी, लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा यात्रा के समय अड़चन पैदा कर दी गई थी।
विधायक बोले- फूल मालाओं से करेंगे स्वागत
यात्रा को लेकर विधायक आफताब अहमद ने कहा है कि चार-पांच सालों से यह यात्रा निकाली जा रही है। उससे पहले यह यात्रा नहीं निकाली जाती थी। जिले में सिर्फ 84 कोर्स की यात्रा निकाली जाती है, जिसमें सभी धर्म के लोग यात्रा में शामिल लोगों की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल में अन्य हिंदू संगठनों के साथ भारतीय जनता पार्टी यात्रा के नाम पर राजनीतिक रोटी सेक रही है।
गलत लोगों को यात्रा में आने ये रोकें
आफताब ने कहा कि यात्रा से किसी को कोई एतराज नहीं है। यात्रा के नाम पर तलवार, बन्दूक लहराई जाती हैं तथा विशेष समुदाय के लोगों को लेकर तरह-तरह की बातें की जाती हैं यह गलत है। जो लोग यात्रा में शामिल होकर हमारे यहां पर आएंगे, हम उनका फूल मालाओं से स्वागत करेंगे। कुछ लोग यात्रा की आड़ में गलत बयान बाजी करते हैं, वह गलत है, ऐसे लोगों को यात्रा में शामिल नहीं होने देना चाहिए।
[ad_2]
Source link