[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के आह्वान पर मध्यप्रदेश सरकार प्रदेशव्यापी पौधारोपण अभियान चला रही है। मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने समाज सेवी संस्थाओं एवं मध्यप्रदेश सरकार की पेड़ लगाने
.
दूसरी और हाजी इमरान ने नगर निगम से मांग की है कि संस्थाओं द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे है और मध्यप्रदेश सरकार भी पेड़ लगाने की योजना चला रही है। ऐसे में समाज सेवी संस्थाओं को पेड़ उपलब्ध करवाए जाए जिससे कि ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाए जा सके। वहीं पेड़ों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाए, पेड़ों के आस पास सुरक्षा जाली लगवाई जाए, समय पर पानी खाद आदि की व्यवस्था की जाए।
हाजी इमरान ने कहा कि जहाँ जैसी ज़रूरत होगी वहां पेड़ लगाए जाएंगे एवं पर्यावरण बचाव का संदेश दिया जाएगा। जो आज से आरंभ किया गया है। उन्होंने इस मौके पर पेड़ लगाने वालों से आग्रह किया है कि पेड़ लगाने के साथ साथ उनकी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। दरअसल लोग प्रचार प्रसार के चलते पौधे तो लगा देते हैं लेकिन सही देख रेख न होने की वजह से अपने स्थान गायब हो जाते हैं या जानवर उसे खा जाते हैं।
[ad_2]
Source link