[ad_1]
हरियाणा के हिसार में पुलिस ने राजस्थान पुलिस द्वारा घोषित 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान चूली कलां गांव निवासी देवेंद्र उर्फ डीके के तौर पर हुई है। वह हिसार, सिरसा और हनुमानगढ़, राजस्थान में दर्ज एक दर्जन से अधिक मामलों म
.
आदमपुर थाना के जांचकर्ता एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि देवेंद्र उर्फ डीके पर हिसार, सिरसा और हनुमानगढ़, राजस्थान के एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। देवेंद्र उर्फ डीके पर राजस्थान के हनुमान गढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत लगभग 12 मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही एक अभियोग नाथूसरी चोपटा सिरसा और दो अभियोग थाना आदमपुर हिसार में दर्ज हैं।
अपहरण कर बंधक बनाने का केस दर्ज
संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी देवेंद्र उर्फ डीके 10 हजार का इनामी अपराधी है। आरोपी ने अपने साथियों सहित 13 नवंबर 2023 को खारा बरवाला निवासी सुनील कुमार का अपहरण किया था और उसे बंधक बनाया व चोटें मारी थी। इसके बारे में थाना आदमपुर में सुनील की शिकायत पर विभिन्न धाराओं मे केस दर्ज किया गया। खारा बरवाला निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर देवेंद्र उर्फ डीके को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही देवेंद्र उर्फ डीके ने अपने साथियों सहित 1 जून को सरकारी कार्य में बाधा डाल कर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व मारपीट की थी। उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया। इस वारदात के बारे में बिजली कर्मचारियों की शिकायत पर थाना आदमपुर में केस दर्ज है। उसे आदमपुर थाना पुलिस ने ही दबोचा है।
[ad_2]
Source link