[ad_1]
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में सोमवार को दोपहर में करीब डेढ़ घंटे जमकर बारिश हुई। यहां इतना पानी गिरा की शहर की गलियों में तेजी से नहरों की तरह निकला। बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में करीब आधा फीट से एक फीट तक पानी भर गया। जिससे कई वाहन डूबे हुए नजर आए।
.
राजगढ़ जिले में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। इसके कारण उमस बढ़ गई। यहां नरसिंहगढ़ में दोपहर 1 बजे से अचानक बारिश शुरू हो गई। जो करीब ढाई बजे तक जारी रही। करीब डेढ़ घंटे तक हुई तेज बारिश से कई मोहल्ले में आधे से एक फीट तक जल भराव हो गया।
शहर के मंगलवारिया, पुरानी कोतवाली, शिवजी का चौक,इलाके में एक डेढ़ घण्टे की बारिश में जलजमाव हो गया । बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है। यहां आसमान में बादल अभी भी छाए हुए है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम के समय फिर से बारिश हो सकती है।
[ad_2]
Source link