[ad_1]
पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
दो दोस्त बाइक पर भारत माला रोड पर गांव से मार्केट जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते पशु आ जाने से बाइक अनकंट्रोल हो गई। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना
.
पुलिस के अनुसार आंबावा तरला गांव निवासी तोगाराम (27) पुत्र खेराज राम और तेजदान (24) पुत्र महादान रविवार रात को दोनों बाइक पर गांव से साता कस्बे मार्केट जा रहे थे। भारत माला रोड़ पर अचानक पशु आ जाने से बाइक अनकंट्रोल होकर स्लिप हो गई। बाइक के पीछे बैठे तोगाराम के सिर पर गंभीर चोट लगी और तेजदान के शरीर पर चोट आई। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को साता हॉस्पिटल पहुंचाया।
वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद तोगाराम को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीं तेजदान का भी इलाज चल रहा है। बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोगाराम ने देर रात दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर बाखासर पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
बाखासर थाने के हैड कांस्टेबल सांवलाराम के मुताबिक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है। वहीं दूसरा घायल है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
मृतक मजदूरी करता था
परिजनों ने बताया कि मृतक तोगाराम कमठा मजदूरी करते थे। तोगाराम के भाई की करीब 5-6 साल पहले एक्सीडेंट की मौत हो चुकी है। अब एक भाई ही है। पिता बुजुर्ग है।
[ad_2]
Source link