[ad_1]
मुंबई42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चाइनीज इलेक्ट्रिक कंपनी की सब्सिडियरी ब्रांड रेडमी कल (9 जुलाई) ‘रेडमी 13 5G’ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक रेडमी 13 स्मार्टफोन सेगमेंट का एकमात्र 5G फोन है। लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट या प्रोसेसर मिलेगा, जो कंपनी के ही ‘हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा ‘रेडमी 13 5G’में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5530mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी ने दावा किया है कि अपकमिंग फोन का डिस्प्ले सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6.68 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी शुरूआती कीमत ₹15,000 हो सकती है।
कंपनी ने इसके अलावा अभी कोई अन्य डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन बताए दिए गए हैं। उन्हीं के आधार पर हम इसके सभी डिटेल शेयर कर रहे हैं।
रेडमी 13 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : रेडमी 13 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.68 इंच का फुल HD एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड होगा।
- मेन कैमरा : कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रेडमी 13 5G के रियर पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। जबकि सेकेंडरी कैमरा 8MP का हो सकता है।
- सेल्फी कैमरा : वहीं, सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रेडमी 13 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है।
- रैम + स्टोरेज : रेडमी13 5G में 4GB और 8GB रैम का ऑप्शन मिल सकता है। जिसे 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ कंपनी ला सकती है।
- बैटरी और चार्जिंग : कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि पावर बैकअप के लिए रेडमी 13 5G स्मार्टफोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी मिलेगी।
[ad_2]
Source link