[ad_1]
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक बाइक राइडर से साथ मारपीट,लूटपाट और अपहरण का मामला दर्ज किया हैं। पीड़ित ने थाने पहुंच कर खुद के साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी जिस पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं
.
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बताया कि बाइक राइडिंग कर जीवन यापन करने वाले सीताराम (42) ने शिकायत दर्ज कराई हैं। सीताराम ने शिकायत में बताया कि वह ओला उबेर में मोटरसाइकिल चलाता हैं। 6 जुलाई को रात साढे 12 बजे वह रेल्वे रटेशन से एक सवारी दादी का फाटक के लिए बुकिंग लेकर निकला था। करीब रात सवा बजे के आसपास सवारी को दादी के फाटक के पास उतारा। उसके बाद सीताराम बाईपास पुलिया के नीचे से सीकर रोड की तरफ जाने के लिए घुमा घूमते ही एक लडके ने उसकी बाइक को रुकवाया जिसकी उम्र करीब 20 से 22 साल होगी। युवक ने सीताराम से कहा कि वह महात्मा गांधी हास्पिटल से आया है उसकी मां बीमार है जो हास्पिटल से भर्ती है। उसे दिल्ली जाना है उसे लोहा मण्डी रोड कट पर छोड दो वहां मेरा भाई खड़ा है। जिस के बाद सीताराम उस लड़के को लेकर बाइक से निकला 14 न. पुलिया के उसे जैसे ही छोड़ा वहां पर एक स्विफ्ट वीडीआई गाडी जिसका रंग सफेद था व काले शीशे थे खड़ी थी। जैसे ही वह लड़का बाइक से उतरा पीछे से सीताराम के किसी ने सरिये से हमला कर दिया। जिसके बाद जबरदस्ती उसे कार में डाल दिया।
लूट के बाद छोड़ गए सुनसान सड़क पर
बदमाश सीताराम को कार में डालने के बाद उसके साथ पैसों के लिए मारपीट करने लगे। बदमाशों ने उसका मोबाइल लूटा, जेब में रखा पर्स लूटा जिस में पीड़ित का आधार कार्ड,डीएल,बाइक के कागजात और 1150 रुपए थे। बदमाश सीताराम के साथ मारपीट करते हुए अजमेर रोड महापुरा रिंग रोड के पास सर्विस रोड पर लेकर पहुंचे। जहां करीब सुबह 3 बजे उसे बुरी हालात में पटक कर चले गए। सीताराम के शरीर पर जगह-जगह चोट के गम्भीर निशान हैं। पीड़ित ने हिम्मत कर मुख्य सड़क तक आने का प्रयास किया जिस के बाद स्थानीय लोगों को आपबीती बताई जिस पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
[ad_2]
Source link