[ad_1]
रायसेन में एसडीएम और पशु चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर रोड पर बैठे मवेशियों को हटाकर पशु मालिकों को समझाइश दी। कहा कि अगर दोबारा से यह पशु रोड पर बैठे दिखाई दिए तो उन्हें कांजी हाउस और गौशाला पहुंचने की कार्रवाई की जाएगी। भोपाल रोड से
.
एसडीएम मुकेश सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद दो दिन पहले ग्राम पंचायत के माध्यम से सभी जगह डोंडी पिटवाकर लोगों को सूचित भी किया गया था कि गौ माता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए उन्हें खुले में ना छोड़ें, अगर इसके बाद भी पशुपालक अपने पशुओं को खुला छोड़ते हैं और सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाएगा।
रायसेन में सड़कों पर बैठने वाले पशुओं से सुरक्षा को लेकर 4 सेक्टर बनाए गए हैं। इसमें बिलखिरिया पेट्रोल नाका सेहतगंज तक रायसेन तक, दूसरा औबेदुल्लागंज मंडीदीप टोल नाका बिशन खेड़ी तक, तीसरा सुल्तानपुर रोड से खरगोन टोल नाका हरसिली, तथा चौथा खरगोन से देवरी टोल नाका तक। आज बिलखिरिया से टोल नाका सेहतगंज सेक्टर पर रोड पर बैठे पशुओं को हटाया गया है। आज से रोज ही कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link