[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली शराब नीति मामले में सुनवाई शुरू होने में देरी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आज सुप्रीम कोर्ट के सामने इस मामले को उठाया और तत्काल सुनवाई के लिए आग्रह किया। दिल्ली के कथित शराब घोटाला केस में घिरे सिसोदिया पिछले करीब डेढ़ साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
जानकारी के अनुसार, वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंंडिया (सीजेआई) के सामने सिसोदिया की याचिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा है कि सिसोदिया पिछले 16 महीनों से जेल में हैं और शराब नीति मामले में सुनवाई शुरू होने में देरी की शिकायत कर रहे हैं। इस पर सीजेआई ने उन्हें गौर करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया को मिल गईं ये 2 ‘राहत’; परिवार से जनता तक सबका फायदा
बता दें कि, दिल्ली में 2021-22 की शराब नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। सीबीआई का आरोप है कि शराब नीति बनाने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं बरती गई थीं। इसका मकसद ‘आप’ से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था।
[ad_2]
Source link