[ad_1]
जोधपुर के बाल कलाकारों द्वारा रामायण एवं स्वामी टेऊंराम महाराज के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक ढंग से सुंदर मंचन किया।
श्री प्रेम प्रकाश मंडल (पंथ) के संस्थापक 1008 आचार्यश्री सद्गुरु स्वामी टेंऊराम महाराज का 138 वां प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को जोधपुर के बाल कलाकारों द्वारा रामायण एवं स्वामी टेऊंराम महाराज के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ा ही मनमोह
.
सद्गुरु स्वामी टेंऊराम महाराज का 138 वां प्रकटोत्सव रविवार 7 जुलाई से 11 जुलाई (गुरुवार) तक हाजरा हजूर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज की पावन अध्यक्षता में श्रीअमरापुर स्थान, जयपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
पंच दिवसीय उत्सव की अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 6 से 9 बजे तक हवन यज्ञ अनुष्ठान, प्रार्थना, सत्संग, सामूहिक चालीसा का पाठ एवं सांय काल 4:30 से 7 भजन संकीर्तन, श्री सतगुरु महाराज का सत्संग, चालीसा का पाठ, सतनाम साक्षी महामंत्र…. का जाप एवं आरती आदि कार्यक्रम होंगे। उत्सव के अंतर्गत 7 जुलाई रविवार को प्रातः हवन यज्ञ, प्रार्थना, भजन संकीर्तन तत्पश्चात् विधिवत पूजा अर्चना द्वारा श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब एवं श्रीमद् भागवत गीता के पाठों का शुभारंभ होगा।
सांय काल के समय हाजरा हजूर परम पूज्य सदगुरु महाराज जी का सत्संग तत्पश्चात शाम 6:30 138 सुसज्जित थालियों से एक जेसी वेशभूषा में महाआरती का विशेष आयोजन होगा। उत्सव के अंर्तगत रविवार 7 जुलाई को प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक “विशाल रक्तदान शिविर” (Blood Camp) का आयोजन भी किया गया है !
भोले बाबा- स्वामी टेंऊराम की अद्भुत बर्फ की झांकी
8 जुलाई (सोमवार) सांय काल के समय मंदिर प्रांगण में स्थित श्री अमरापुरेश्वर महादेव मंदिर के निकट भगवान भोलेनाथ एवं सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज की अद्भुत एवं अविस्मरणीय सुंदर बर्फ की झांकी सजाई जाएगी । सांय काल के समय पूजा अर्चना करके आरती की जाएगी
सद्गुरु टेंऊराम जीवन दर्शन नाट्य प्रस्तुति
मंगलवार 9 जुलाई को विख्यात कलाकारों द्वारा सांय काल के समय सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के जीवन पर आधारित लगभग डेढ़ घंटे की नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी।
138 भिन्न प्रकार के व्यंजनों महाप्रसादी का भोग
10 जुलाई बुधवार को श्री गुरु महाराज जी के 138 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में 138 प्रकार के भिन्न व्यंजनों की झांकी सजाई जाएगी।आचार्य श्री का मुख्य प्रसाद डोडा चटनी के साथ प्रेमियों द्वारा विभिन्न तरीके से घर पर निर्मित मिष्ठान, नमकीन ,बिस्किट्स, मठरी, शरबत, ठंडाई इत्यादि पकवानों का भोग लगाया जाएगा ।
11 जुलाई “सदगुरु टेऊराम जयंती”
सतगुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का अभिषेक, अखंड ज्योत प्रज्वलन
11 जुलाई (गुरुवार) सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के पावन प्रकटोत्सव (चौथ) के उपलक्ष्य में प्रातः 5:00 बजे (श्री गुरु महाराज जी के जन्म के समय) श्री मंदिर में श्री गुरुदेव भगवान का गंगाजल, पंचामृत एवं विभिन्न प्रकार की औषधि युक्त जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की जाएगी। अभिषेक के पश्चात सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्वलित कर तुलसी पत्र ग्रहण करा चालिहा व्रत की पूर्णाहुति की जाएगी ।
उत्सव के अंतर्गत प्रातः 6:00 बजे से हवन यज्ञ अनुष्ठान, नित्य नियम प्रार्थना, संतो द्वारा सत्संग प्रवचन, पंचदिवसीय ग्रंथ गीता के पाठों का भोग पारायण ,138 किलो लड्डू महाप्रसादी का भोग, बधाई गीत, शहनाई वादन एवं विशाल आम भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
घर-घर जलेंगे दीप
छोटी काशी गुलाबी नगरी जयपुर में प्रेम प्रकाशी भक्तगणो के निवास स्थान में दीपावली त्यौहार की भांति सुंदर सजावट करके घरों को लाइटों से सजा के, 138 द्वीप प्रज्वलित करके गुरु महाराज जी के प्रकटोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा।
[ad_2]
Source link