[ad_1]
भिवानी-जींद रोड पर जाम लगाए ग्रामीण।
हरियाणा के भिवानी के गांव तिगड़ाना में सड़क हादसे में युवक की मौत होने पर ग्रामीणों ने शनिवार को भिवानी-जींद रोड पर जाम लगा दिया। जाम के कारण इस रोड पर वाहनों की कतार लग गई। करीब 3 घंटे तक यातायात बाधित रहे। ग्रामीण गांव में ब्रेकर बनाने की मांग कर र
.
भिवानी के गांव तिगड़ाना निवासी 21 वर्षीय साहिल शनिवार सुबह बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही सड़क पर गिर गया। अचानक तेज गति से आ रही कार ने उसे कुचल डाला था। युवक को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
इस हादसे में युवक की मौत होने पर आज दोपहर को ग्रामीण बिफर पड़े। गुस्साएं लोगों ने भिवानी- जींद रोड पर जाम लगा दिया। जिस कारण करीब 3 घंटे वाहनों का आवागमन बाधित रहा। गुस्साएं लोगों ने हादसे रोकने के लिए इस मार्ग पर ब्रेकर बनाने की मांग की।
ब्रेकर बनाने के बाद रोड से हटे
जाम की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया, लेकिन वह नहीं माने। बाद में जाम स्थल पर बीएंडआर अधीक्षक अभियंता वहां पहुंचे और एक साथ भिवानी-जींद मार्ग पर पांच ब्रेकर बनाने शुरू किए तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला।
[ad_2]
Source link