[ad_1]
विख्यात गायिका सीमा मिश्रा ने नेट थिएट पर लोक संगीत की फुहारों से संगीत रसिको के मन को भिगो दिया।
राजस्थान कोकिला के नाम से पहचानी जाने वाली विख्यात गायिका सीमा मिश्रा ने नेट थिएट पर लोक संगीत की फुहारों से संगीत रसिको के मन को भिगो दिया। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की सीमा मिश्रा ने पीहू पीहू बोले पिया मोरियो के सुरीले गायन से श्राव
.
जैसे ही सीमा मिश्रा ने गीत को अपने स्वर दिए तो ऑनलाइन देख रहे दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया।
सीमा ने राजस्थान की लोक संगीत की पारंपरिक विधा हिचकी की सुनहरी प्रस्तुति से भरपूर प्रशंसा अर्जित की। आवे हिचकी बैरण आवे हिचकी की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी तो दर्शकों ने उन्हें काफी लाइक्स दिए। सीमा मिश्रा के साथ तबले पर सावन डांगी ढोलक पर पावन डांगी एवं महेंद्र शर्मा मंटू और कीबोर्ड पर हेमंत डांगी ने प्रभावशाली संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। कार्यक्रम में पद्मश्री शाकिर अली और वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार निर्मल ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कैमरा मनोज स्वामी, साउंड नदीम(पालम साउंड) और विनोद सागर गढ़वाल और मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और जिवतेश शर्मा की रही ।
[ad_2]
Source link