[ad_1]
बनास नदी में अचानक पानी आने से ईसरदा बांध का निर्माण कार्य बंद कर दिया।
बनास नदी में अचानक पानी बढ़ने से बनेठा कस्बे के पास नदी में करोड़ों रुपयों की लागत से बनाए जा रहे ईसरदा बांध का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। पानी में निर्माण में जुटी कंपनी के कई सामग्री भी डूब गई हैं। इससे लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।
.
ज्ञात रहे कि जिले में गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक जिले में रुक-रुक कर भारी बारिश हुई है। इससे मालपुरा, देवली, पीपलू में काफी नुकसान हुआ है। सहोदरा नदी उफान पर आ गई। इससे बनास नदी में अचानक पानी बढ़ गया। इसके चलते बनेठा कस्बे के पास बनास नदी में बने कॉपर डेम की शनिवार सुबह दो फ़ीट की चादर चल गई। यह पानी तेजी से बहता हुआ निर्माणधीन ईसरदा मुख्य बांध के निर्माण क्षेत्र में भर गया। पानी ज्यादा आने से निर्माण कार्य को रोक दिया है। मजदूर हाथों से निकलने वाले सामानों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं।
पानी उतरने तक कार्य बंद रहेगा
ईसरदा बांध परियोजना टोंक एसई जितेंद्र लुहाडिया ने बताया कि बनास नदी में अचानक पानी आने से ईसरदा बांध निर्माण क्षेत्र में पानी भर गया। जिससे ईसरदा बांध निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। पानी उतरने तक काम बंद कर दिया गया है। अब दुबारा काम शुरू करने के लिए पानी उतरने के बाद व्यवस्था देखी जाएगी।
इनपुट:संजय सेन, बनेठा
[ad_2]
Source link