[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बांदा जिले के अतर्रा में पति की प्रताड़ना से परेशान 68 वर्षीय वृद्धा ने पति के खिलाफ एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरवां थाना क्षेत्र के मसुरी गांव निवासी सतरूपा उर्फ सत्यवती ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि लगभग 50 साल पहले उसकी शादी बिसंडा थाना क्षेत्र के घूरी गांव निवासी फूलचंद त्रिपाठी के साथ हुई थी। शादी के 50 साल बीत जाने के बाद भी पति की आदतें नहीं सुधरी।
पांच बेटियां व तीन बेटे हो जाने के बावजूद पति उसके साथ मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं पति ने तीनों बेटों को अपने पक्ष में करके आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम दिला रहे है। बताया कि आंखों में मोतियाबिंद का इलाज कराने के लिए एक साल पहले उन्होंने पति से रुपये मांगे तो उसे घर से निकाल दिया गया। जिससे वह अपने मायके मसुरी में रहकर भरण-पोषण कर रही है। पति सेवानिवृत्त अध्यापक हैं।
पेंशन सहित आदि जगहों से भरपूर रुपये मिलने के बावजूद उसे एक रुपये भी नहीं दिया जाता है। कहा कि नजदीकी बिसंडा थाने में पति के खिलाफ शिकायती पत्र देने के बावजूद आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिससे उसके पति के हौसले बुलंद हैं। एसपी के आदेश पर बिसंडा थाने में आरोपी पति फूलचंद त्रिपाठी के खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने सहित मारपीट करने की धाराओं पर रिपोर्ट दर्ज की है। थाना इंस्पेक्टर बिसंडा श्यामबाबू शुक्ला ने कहा रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना एसआई पवन पांडेय को सौंपी गई है।
[ad_2]
Source link