[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश से मौसम बदल गया है। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीते 24 घंटे के दौरान एक इंच से अधिक औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं बीना और मालथौन में चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर पश्चिमी मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
स्थानीय भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के बीना में 102.4 और मालथौन में 110.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने 7, 8, 9 और 10 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटे के दौरान गुना, मध्य प्रदेश के अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विदशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, निवाड़ी और मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link