[ad_1]
धौलपुर जिले से किडनैप किए स्कूल लेक्चरर को डीएसटी टीम ने कैलादेवी के जंगलों से मुक्त कराकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
धौलपुर जिले से किडनैप किए स्कूल लेक्चरर को डीएसटी टीम ने कैलादेवी के जंगलों से मुक्त कराया है। डीएसटी ने आरोपी 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर धौलपुर पुलिस को सौंपा है। एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में डीएसटी ने यह कार्रवाई की है।
.
डीएसटी टीम प्रभारी ने बताया- धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा ने करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय को एक स्कूल लेक्चरर के अपहरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया- टोकसी गंगापुर सिटी निवासी मनोज मीणा धौलपुर जिले के लालपुर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह बाइक से स्कूल पढ़ाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अपरहणकर्ताओं ने जाटोली के पास लेक्चरर को जबरन गाड़ी में डाल लिया और कैलादेवी के लखरू के जंगलों की ओर ले गए।
डीएसटी ने विभिन्न माध्यमों से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन ट्रेस कर लखरू की के जंगलों में 5 किलोमीटर पीछा कर उन्हें घेरा। आरोपियों को घेरकर कड़ी मशक्कत के बाद लेक्चरर मनोज मीणा को सकुशल बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। लेक्चरर मनोज मीणा के मामा श्रीराम मीना से अपरहणकर्ता लगातार मोबाइल कॉल के द्वारा रुपए की डिमांड कर रहे थे।
[ad_2]
Source link