[ad_1]
नई दिल्ली (Harshvardhan Rane Viral Video). ग्लैमर की दुनिया से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है. बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने फिल्मों के लिए पढ़ाई से दूरी बना ली. इसी भीड़ में एक सितारा ऐसा भी है, जिसने पढ़ई पूरी करने के लिए फिलहाल एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया हुआ है. हम बात कर रहे हैं ‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एग्जाम सेंटर का एक वीडियो शेयर किया था, जो गजब वायरल हो रहा है.
हर्षवर्धन राणे बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें सनम तेरी कसम के बाद तैश, तारा वर्सेस बिलाल और दंगे जैसी फिल्मों में देखा गया. इन दिनों वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. दरअसल, फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी. अब 40 साल की उम्र में वह फिर से स्टूडेंट बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी सीनियर्स से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
Harshvardhan Rane Education: पक्के हैं 75 फीसदी मार्क्स
हर्षवर्धन राणे साइकोलॉजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं. फिलहाल उनके एग्जाम चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले वह परीक्षा देने के लिए भोपाल के एमवीएम कॉलेज पहुंचे थे. इस कॉलेज का पूरा नाम सरकारी मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय है. कुछ छात्राओं ने बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे बताया कि वह सेकंड ईयर स्टूडेंट यानी उनकी सीनियर हैं तो वह बिना किसी हिचकिचाहट के उनसे आशीर्वाद लेने के लिए झुक गए. फिर उन्होंने यह भी कहा कि सीनियर्स के आशीर्वाद से 75 फीसदी मार्क्स पक्के हो जाएंगे.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
8 महीने की तैयारी
हर्षवर्धन राणे अपनी पढ़ाई की तरफ काफी कमिटेड हैं. साइकोलॉजी में दिलचस्पी होने की वजह से उन्होंने इसी कोर्स में एडमिशन लिया. वह काफी वक्त से फैंस को अपने इस सफर की झलकियां दिखा रहे थे. उन्होंने मई में एक रील शेयर कर बताया था कि वह करीब 8 महीने से परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं. इससे उनके डेडिकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है. हर्षवर्धन राणे ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक्टिंग करियर के लिहाज से भी साइकोलॉजी बेहतरीन विषय है.
यह भी पढ़ें- वाह! टीचर का हुआ ट्रांसफर तो बच्चे भी पहुंच गए नए स्कूल, वहीं ले लिया एडमिशन
Tags: Bhopal news, Celeb Education, Education news, Viral video
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 14:34 IST
[ad_2]
Source link