[ad_1]
कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है।शिव भक्त हरिद्वार और गंगोत्री से गंगाजल लाने के लिए निकलने लगे हैं। आज सीकर के राधाकिशनपुरा, मोडी कोठी से भी शिव भक्तों की टोली गंगोत्री के लिए रवाना हुई। इस पैदल यात्रा संघ के प्रमुख सुरेश कुमार सैनी अन्ना लगातार 14 ब
.
यात्रा गोमुख से एक माह पश्चात हर्षनाथ पहाड़ पर रुद्राभिषेक करके हर्षनाथ पर जल अभिषेक कर संपन्न होगी। भक्त सुरेश कुमार सैनी (अन्ना) ने बताया कि उनके साथ 24 शिव भक्तों को जत्था गंगोत्री के लिए निकला है और करीब एक महिने की एक हजार किलोमीटर की यात्रा करके हर्ष भैरूनाथ मंदिर में गंगाजल से शिव अभिषेक करेगें।
रतनलाल सैनी ने बताया कि यात्रा बहुत सुंदर और भक्तीमय होगी। विश्व शांती एवं परिवार और समाज में शांति हो इसके लिए हर बार की भांति भक्त कांवड़ लाते हैं। गंगोत्री जाने वाले भक्तों में सरपंच कल्याण सैनी, विनोद सैनी, संतोष कुमार, झाबर गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, राकेश घोराणा, पन्ना लाल गुर्जर, मुन्ना लाल मीणा, श्रवण मीणा, मुकेश सैनी, गोपाल सैनी, हेमराज सैनी सहित अनेक भक्त थे।
[ad_2]
Source link