[ad_1]
गिरिडीह से बिहार शराब खपाने वाला गिरोह जिले में इनदिनों काफी सक्रिय हो गया। यहां गिरिडीह के सीमावर्ती इलाकों से प्रतिदिन शराब बिहार भेजा जा रहा है। शुक्रवार की देर रात तिसरी पुलिस ने गुप्त सूचना सूचना के आधार पर करवाई करते हुए एक होंडा सिटी कार से भा
.
थाना प्रभारी संजय नायक को सूचना मिली थी कि कार से अंग्रेजी शराब की बिहार तस्करी किया जा रहा है। इसके पूर्व गिरिडीह की ओर से बिहार अंग्रेजी शराब की खेप भेजने की सूचना लोकाय थाना पुलिस को मिली थी। लोकाय मुख्य सड़क पर पेट्रोलिंग पुलिस टीम चेकिंग में लग गए। इस दौरान होंडा सिटी वाहन तीव्र गति से वापस मुड़ कर तिसरी की ओर भागने लगा।
फिल्मी स्टाइल में शराब वाहन आगे आगे और पीछे से पेट्रोलिंग पुलिस पकड़ने के लिए पीछा कर रही थी। शराब लोडेड वाहन के भागने की सूचना मिलने पर तिसरी चौक पर पुलिस और ग्रामीण द्वारा रोकने पर चकमा देकर भंडारी रोड घुस गया। भंडारी से होकर घंघरीकुरा की ओर कूदते फांकते तेज गति से भागने लगा। पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घुंघरीकुरा गांव के पहले जंगल में कार को घेर लिया। इस दौरान शराब तस्कर कार को छोड़कर भाग निकले। इस दौरान वाहन पकड़ने के दौरान दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दो व्यक्ति भी मामूली रूप से घायल होने की खबर है।
[ad_2]
Source link