[ad_1]
अजमेर के सूने मकान से ताला तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दी गई। मकान मालिक अपना ऑपरेशन कराने के लिए दिल्ली गए हुए थे। पड़ोसियों की सूचना पर रिश्तेदार पहुंचा तो पता चला। चोर यहां से दो से ढा़ई लाख की नकदी व करीब तीन लाख के जेवरात ले गए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। मकान मालिक तोलाराम लालवानी के भतीजे सुनील ने बताया कि उनके तारू ऑपरेशन के लिए दिल्ली गए हुए है। सुबह पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे हुए होने की सूचना दी। आकर देखा तो बाहर मेन गेट व कमरों के ताले टूटे पडे़ थे। घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। भतीजे सुनील ने बताया कि चोरी हुए सामान का वास्तविक पता तो तारू के आने के बाद ही चलेगा। लेकिन घर से करीब दो से ढाई लाख नकद व करीब तीन के जेवरात चोरी हुए है। इसके बाद क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौका मुआयना किया। पढें ये खबर भी… अजमेर के बालाजी व शिव मंदिर में चोरी:दान पात्र से नकदी व अन्य सामान चुराया, ताले तोड़कर वारदात अजमेर के घूघरा घाटी स्थित घाटी वाले बालाजी एवं शिव शक्ति चामुण्डा मन्दिर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर यहां से दान पात्र की नकदी सहित कीमती सामान चुरा कर ले गए। सुबह ताले टूटे देखे तो पता चला। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link