[ad_1]
रात को भी रिमझिम का दौर चलता रहा।
दो दिन भारी उमस के बाद शुक्रवार की शाम घनघोर काली घटाएं घिरीं और बरसात हुई। अजमेर की सड़कों पर पानी बह निकला। दरगाह बाजार, नला बाजार, मदारगेट, मार्टिंडल ब्रिज पर सड़कों पर पानी भरा देखा गया। करीब पौन घंटे तेज बारिश के बाद देर रात्रि तक हल्की बारिश का
.
शुक्रवार शाम को करीब पौने घंटें तेज बरसात हुई।
पिछले तीन दिनों में दिन का पारा 6.5 डिग्री गिरने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम पारा 30 डिग्री और न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि गुरूवार को अधिकतम पारा 32.8 डिग्री और न्यूनतम पारा 26.3 डिग्री दर्ज किया गया था। इसी तरह बुधवार को अधिकतम पारा 37.5 डिग्री और न्यूनतम पारा 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।7 से 10 जुलाई के बीच लगातार भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।
टोंक जिले और कैचमेंट में तेज बारिश से शुक्रवार की देर रात्रि तक बीसलपुर बांध में 44 सेमी पानी आया है। ये अजमेर, जयपुर, टोंक जिलों के लोगों के लिए लिए 20 दिन का पेयजल है। जलस्तर 309.66 मीटर से बढ़कर रात 10 बजे तक 310.10 मी. हो गया है। बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है।
शनिवार सुबह बादल छाए हुए है।
पढें ये खबर भी…
अजमेर में दो दिन प्रभावित रहेगी वाटर सप्लाई:आज से 15 घंटे का शटडाउन, जीरो वैलोसिटी वाल्व का मेंटीनेंस होगा
अजमेर में जलसंसाधन विभाग ने आज से 15 घंटे का शटडाउन लिया है। शटडाउन के दौरान थडोली से केकड़ी तक जीरो वैलोसिटी वॉल्व (जेडवीवी) की मेंटीनेंस शुरू की गई है। शटडाउन से अजमेर, ब्यावर व किशनगढ़ शहर में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link