[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Baja CNG Bike Price | Khalistani Amritpal Singh
38 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर ब्रिटेन चुनाव के रिजल्ट से जुड़ी रही। ऋषि सुनक हार गए। अब देश के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर होंगे। उधर, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि NEET-UG की परीक्षा को फिर से कराने की जरूरत नहीं है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- मेडिकल कॉलेज में सीट के लिए नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जम्मू जाएंगे। वे यहां विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. ब्रिटेन में ऋषि सुनक हारे, 14 साल बाद लेबर पार्टी की सत्ता वापसी, 58वें प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर
लंदन में एक मामूली नर्स और औजार बनाने वाले कारीगर के घर पर जन्में स्टार्मर अब ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बन गए हैं।
ब्रिटेन में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी 14 साल बाद लेबर पार्टी से चुनाव हार गई। इसके कुछ घंटे बाद भारतवंशी ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। लेबर पार्टी के 61 साल के कीर स्टार्मर देश के 58वें प्रधानमंत्री बने। लेबर पार्टी को 650 में से 412 सीटें मिलीं। वहीं, कंजर्वेटिव 121 सीटों पर सिमट गई। यह कंजर्वेटिव पार्टी की पिछले 200 सालों में सबसे बड़ी हार है। सुनक ने हार स्वीकार कर पार्टी से माफी मांगी। उन्होंने स्टार्मर को भी फोन कर जीत की बधाई दी।
स्टार्मर को भगवान में यकीन नहीं: कीर स्टार्मर की पर्सनालिटी सुनक से एकदम उलट है। भारतवंशी सुनक जहां खुद को धार्मिक बताते रहे हैं, वहीं स्टार्मर भगवान में यकीन नहीं करते। वे सुनक की तरह अरबपति भी नहीं हैं। ब्रिटेन में इस बार कुल 19 भारतवंशी नेताओं को जीत मिली है। इससे पहले 2019 में 15 और 2017 में 10 भारतवंशी नेताओं को जीत मिली थी।
देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं रेचल: स्टॉर्मर ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रचेल रीव्स को वित्त मंत्री बनाया है। वे इस पद को हासिल करने वाली पहली महिला हैं। रीव्स 45 साल की हैं। उन्होंने बैंकिंग सेक्टर से अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा एंजेला रेनर को उप-प्रधानमंत्री का पद मिला है। रेनर को समानता, आवास और समुदायों के मंत्री का कार्यभार भी मिला है।
2. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- NEET एग्जाम रद्द करना तर्कसंगत नहीं, कई कैंडिडेट्स का हित खतरे में पड़ जाएगा
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि NEET-UG एग्जाम को रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा। इससे यह परीक्षा देने वाले लाखों ईमानदार छात्र गंभीर खतरे में आ जाएंगे। केंद्र ने अदालत में दाखिल हलफनामे में कहा कि परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं या गड़बड़ियों की पूरी जांच करने के लिए CBI से कहा है।
NTA बोला- बड़ी गड़बड़ी नहीं हुई: NTA ने कहा कि एग्जाम के दौरान बड़े स्तर पर गड़बड़ियों और अनियमितताओं के दावे पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं। इनका कोई आधार नहीं है। NTA ने माना कि कथित गड़बड़ी केवल पटना और गोधरा केंद्रों में हुई थी। व्यक्तिगत उदाहरणों के आधार पर पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जानी चाहिए।
आज से काउंसलिंग शुरू: NEET एग्जाम 5 मई को हुआ था। इसके बाद पेपर लीक और गड़बड़ियों के आरोप लगे। 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क देने पर भी विवाद हुआ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इन कैंडिडेट्स की परीक्षा रद्द कर दी और फिर से एग्जाम लिया। इसके बाद देश में 9 दिन में तीन बड़ी परीक्षाएं- NCET, UGC NET और CSIR UGC NET कैंसिल की गईं। आज से NEET काउंसलिंग शुरू हो रही है।
3. दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च, पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330 KM चलने का दावा
बजाज ऑटो ने 5 जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे में दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की।
बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक ‘बजाज फ्रीडम 125’ लॉन्च की। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। दोनों को एक बार फुल कराने से 330 किमी का माइलेज मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि CNG टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा। वहीं, कंपनी का दावा है कि CNG पर 100 किमी प्रति किलोग्राम और पेट्रोल का उपयोग करते समय 65kpl का माइलेज मिलेगा।
अभी महाराष्ट्र-गुजरात में मिलेगी: राइडर एक बटन से CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर स्विच कर सकता है। इसकी कीमत 95,000 से 1 लाख 10 हजार रुपए के बीच है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। बाकी राज्यों में फेज वाइज मिलेगी।
4. सुप्रीम कोर्ट बोला- अपराधी पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं, हर संत का अतीत और पापी का भविष्य होता है
सुप्रीम कोर्ट ने नकली नोटों की तस्करी से जुड़े एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि अपराधी पैदा नहीं होते, बल्कि बनाए जाते हैं। कोर्ट ने आगे कहा कि हर संत का अतीत होता है और पापी (अपराधी) का भविष्य होता है। जब कोई क्राइम होता है तो उसके पीछे कई कारण होते हैं।
क्या है पूरा मामला: NIA ने फरवरी 2020 में मुंबई से 2 हजार के 1193 नकली नोटों के साथ एक युवक को पकड़ा था। बीते 4 साल से युवक NIA की हिरासत में है। 5 फरवरी 2024 को उसने मुंबई हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद युवक ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता बीते 4 साल से हिरासत में है। हमें आश्चर्य है कि यह केस कब खत्म होगा। बेंच ने कहा कि अपराध चाहे कितना भी गंभीर क्यों न हो, आरोपी को तत्काल सुनवाई का अधिकार है। समय के साथ ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट कानून के बने हुए सिद्धांत को भूल गए हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने युवक को जमानत दे दी।
5. हाथरस हादसे पर SIT ने रिपोर्ट सौंपी, कहा- अफसर हालात समझने में फेल हुए; मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया
राहुल ने अलीगढ़ और हाथरस में हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
हाथरस सत्संग में मची भगदड़ को लेकर SIT ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें कहा गया है कि सत्संग में आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु नए थे। भीड़ के अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भगदड़ लापरवाही और बदइंतजामी की वजह से हुई। एसआईटी प्रमुख अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सबूतों से आयोजकों के दोषी होने का पता चलता है। मामले में 90 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।
मुख्य आरोपी मधुकर ने सरेंडर किया: देवप्रकाश मधुकर ने दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच एक अस्पताल में पुलिस के सामने सरेंडर किया। यूपी पुलिस ने उस पर एक लाख इनाम घोषित किया था। इसकी पुष्टि सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने की है। हाथरस पुलिस ने 4 जुलाई को 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया था। इनमें 2 महिलाएं हैं। देवप्रकाश की गिरफ्तारी के बाद यह संख्या 7 हो गई है।
राहुल से लिपटकर रोए हादसे के पीड़ित: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की। परिजन राहुल से लिपटकर रोए। राहुल ने उन्हें सिर पर हाथ रखकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा- बिल्कुल टेंशन न लो, हम आपके साथ हैं। आप सभी मेरा परिवार हैं। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।
न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट में 2 महीने लगेंगे: 2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग में भगदड़ मची थी। इसमें 123 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 113 महिलाएं और 7 बच्चियां हैं। इस केस की तीन लेवल पर जांच हो रही है। योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी बनाई है। जांच के लिए न्यायिक आयोग का भी गठन किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव आयोग के अध्यक्ष हैं। आयोग 2 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।
6. इंजीनियर राशिद और अमृतपाल ने सांसद पद की शपथ ली, दोनों पैरोल पर तिहाड़-डिब्रूगढ़ जेल से निकले
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद और असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने सांसद पद की शपथ ली। दोनों कल पैरोल पर बाहर आए और संसद भवन में शपथ ली। 56 साल के इंजीनियर राशिद को शपथ लेने के लिए तिहाड़ जेल से दो घंटे की पैरोल मिली थी। वहीं, 31 साल के अमृतपाल सिंह को 4 दिन की पैरोल मिली है। राशिद को परिवार से मुलाकात के बाद वापस तिहाड़ ले जाया गया। अमृतपाल को भी परिवार से मुलाकात के बाद असम ले जाया जाएगा।
दोनों ने जेल में रहते हुए चुनाव जीता: राशिद ने जेल में रहते हुए जम्मू-कश्मीर के बारामूला सीट से 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। अमृतपाल पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीता है। जेल में रहने के कारण दोनों 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में 24 और 25 जून को अन्य सांसदों के साथ शपथ नहीं ले सके थे। नए सांसद के लिए 60 दिन के अंदर शपथ लेना जरूरी होता है। ऐसा न होने पर उसकी सदस्यता जा सकती है।
7. लुधियाना में निहंगों ने शिवसेना नेता को तलवार से काटा, गनमैन किनारे खड़ा रहा; 2 हमलावर गिरफ्तार
शिवसेना नेता संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर हमला करते निहंग और हमले के बाद जारी वीडियो में बात करते निहंग।
पंजाब के लुधियाना में शिवसेना टकसाली नेता और सुखदेव थापर के वंशज संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंगों ने हमला कर दिया। निहंगों ने दिनदहाड़े बीच सड़क उनकी स्कूटी घेरकर उन पर तलवारों से वार किए। पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब से 2 निहंगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
गनमैन से छीन ली थी रिवॉल्वर: हमले के वक्त गनमैन संदीप के साथ मौजूद था। उसके पास रिवॉल्वर थी, लेकिन निहंगों ने उसे छीन लिया। इसके बाद गनमैन बचाव करने की जगह किनारे हो गया। हमला करने के बाद निहंग संदीप की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। इसके बाद संदीप को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएमसी में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि संदीप अक्सर खालिस्तान के खिलाफ बयान देते रहते हैं। इसी वजह से उन पर हमला हुआ है।
वारदात के बाद निहंगों ने वीडियो जारी किया: निहंगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि जो भी हमारे धर्म, मर्यादा और शहीदों के खिलाफ बोलेगा, हम उसके साथ वैसा ही करेंगे, जैसा लुधियाना में किया। उन्होंने कहा कि हम जाति के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिख धर्म किसी का विरोध नहीं करता है और न ही यह जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव करता है।
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: महुआ बोलीं-NCW चीफ बॉस का पायजामा पकड़ने में व्यस्त हैं: बाद में पोस्ट हटाई; महिला आयोग की TMC सांसद पर FIR करने की मांग (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: पुणे पोर्श केस- आरोपी ने रोड एक्सीडेंट पर निबंध लिखा: जुवेनाइल बोर्ड की सभी शर्तें पूरी करेगा; हाईकोर्ट ने नाबालिग को 25 जून को जमानत दी थी (पढ़ें पूरी खबर)
- मानसून: असम में बाढ़ में अब तक 56 की मौत: MP-राजस्थान सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; कश्मीर में हीटवेव, 17 जुलाई तक स्कूल बंद (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: केजरीवाल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का CBI को नोटिस: 7 दिन में जवाब मांगा; दिल्ली CM से पूछा- सीधे हाईकोर्ट क्यों पहुंचे (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: इंफाल में निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर गोलीबारी: यहां केंद्रीय बलों की टीम तैनात थी, आधी रात की घटना; मणिपुर में 14 महीने से हिंसा जारी (पढ़ें पूरी खबर)
- सुप्रीम कोर्ट: SC के खिलाफ बयान पर IMA चीफ की माफी: बोले- कोर्ट की गरिमा कम करना मकसद नहीं; पतंजलि केस पर कहा था- कोर्ट ने मनोबल तोड़ा (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: जून में वेज थाली की कीमत 10% बढ़ी: टमाटर-आलू और प्याज के भाव ने दाम बढ़ाए, नॉन-वेज थाली 4% सस्ती हुई (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
बिहार में युवक के काटने से सांप की मौत
युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी स्थिति ठीक है।
बिहार के नवादा में एक युवक ने सांप को काट लिया। इससे सांप की मौत हो गई। सांप ने पहले युवक को डसा था। इसके बाद गुस्से में आकर युवक ने भी सांप को काट लिया। उसका कहना है कि मेरे गांव में एक टोटका है। अगर सांप एक बार डसे तो आप उसे 2 बार काट लीजिए। इससे आपको विष नहीं लगेगा। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत ठीक है। पूरी खबर पढ़ें …
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- भोले बाबा की आर्मी पुलिस से भी नहीं डरती: 100 ब्लैक कमांडो इशारा मिलते ही मरने-मारने को तैयार
- कौन हैं सुनक को हराने वाले कीर स्टार्मर: वेश्यालय की छत पर रहकर पढ़े, वामपंथियों को ठिकाने लगाया, कश्मीर पर भारत के साथ
- भोले बाबा को ड्राइवर पर भी भरोसा नहीं: पूछता- कहां चलना है, जवाब देता- प्रभु जानें; घर टूटा-फूटा, आश्रम 20 बीघे का
- भास्कर एक्सप्लेनर- नए कानूनों ने कैसे बढ़ाई पुलिस की पावर: थाने में 24 घंटे बिठा सकेंगे, FIR से पहले जांच, 90 दिनों की हिरासत
- सेहतनामा- कौन सा लक्षण किस विटामिन की कमी का संकेत: मुंह में छाले, बाल में डैंड्रफ, पैर में अकड़न, सब विटामिन्स की कमी के कारण
- सत्संग में पुलिस…हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं, तय थीं 123 मौतें: 6000 लोगों पर एक जवान, जिनका दम घुटा उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली
- स्पॉटलाइट- भारत में 90% स्टार्टअप डूब रहे: 4 साल में कैसे बंद हो गया कू, सरकार देती है फंड, फिर भी क्यों नहीं टिकतीं कंपनियां
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link