[ad_1]
यात्री ने गांधी नगर थाने और एयरपोर्ट अथॉरिटी से की शिकायत
.
एअर इंडिया की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट से सफर कर रहे शहर के एक वकील के पर्स से 4100 रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। वकील ने दिल्ली एयरपोर्ट पर चैकइन के बाद पर्स को बैग में रख दिया था। जब फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंची, तो वे अपना बैग एअर इंडिया स्टॉफ से लेकर अपने घर चले गए। घर में बैग चैक करने पर पर्स से रुपए गायब मिले। उन्होंने इसकी शिकायत गांधी नगर थाने और एयरपोर्ट अथॉरिटी से की है। इससे साबित होता है कि यात्रियों के बैगेज को उनकी अनुमति के बिना खोलकर देखा जाता हैं।
शहर के वकील संजय कुमार दुबे बुधवार शाम एअर इंडिया की एआई-433 दिल्ली-भोपाल फ्लाइट से भोपाल लौटे थे। दुबे ने अपना पर्स दिल्ली एयरपोर्ट पर चैकइन के समय अपने बैग में रख दिया था। वे अराइवल एरिया से बैग लेकर अपने घर पहुंच गए। दुबे ने अपना बैग गुरुवार की सुबह घर पर खोलकर देखा। उसमें पर्स सहित कपड़े, दस्तावेज आदि सामान रखा मिला। लेकिन उन्होंने जब पर्स को खोलकर देखा, तो उसमें आईडी समेत अन्य सामान पर्स में ज्यों का त्यों मिला लेकिन 500-500 के 8 नोट के अलावा एक 100 का नोट यानी कुल 4100 रुपए गायब मिले।
मामला दिल्ली एयरपोर्ट से संबंधित होने पर उन्होंने राजा भोज एयरपोर्ट डायरेक्टर को संबोधित करते हुए वहां भी शिकायत दर्ज करवाई है।
फुल प्रूफ सिक्युरिटी होती है…
यात्री के बैग में रखे पर्स से रुपए चोरी होने के मामले की जांच करवाई जाएगी। वैसे दिल्ली हो या राजा भोज एयरपोर्ट, फुल प्रूफ सिक्युरिटी सिस्टम है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाएंगे। उससे पता चल जाएगा कि कहां चूक हुई।
-रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर भोपाल
[ad_2]
Source link