[ad_1]
हरियाणा के पलवल में एटीएम बूथ पर पैसे निकालने पहुंचे बीमार व्यक्ति से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदल लिया और जब तब उसके पता चला उसके खाते से 70 रूपए उड़ा दिए। कैंप थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान के
.
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, कल्याण ऐनक्लेव कॉलोनी पलवल निवासी प्रीतम सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। उसे जब पैसों की जरूरत पड़ी तो वह अपने एटीएम कार्ड को लेकर पैसे निकालने के लिए आईसीआईसी बैंक के अलावलपुर चौक स्थित एटीएम बूथ पर पहुंच गया। उसने एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए अपना कार्ड लगाया तो मशीन कार्ड नहीं ले रही थी।
उसी दौरान पीछे से एक युवक आया और उसने कहा कि वह पैसे निकाल देगा और उसका कार्ड बदल दिया और अपना कार्ड मशीन में लगा दिया। इसी दौरान उक्त युवक ने उससे अपना कोड नंबर डालने के लिए कहा। प्रीतम सिंह ने बिना सोचे उसी के सामने कोड नंबर मशीन में फीड कर दिया, जिसे उसने देख लिया। लेकिन उसके बावजूद पैसे नहीं निकले तो वह बदले हुए कार्ड को लेकर वहां से आग गया।
देर शाम उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आए की खाते से चार बार में दस-दस हजार रुपए निकाले गए है, दो खातों में ट्रांजैक्शन हुई है व मॉल से शॉपिंग की गई और होटल में खाने के पैसे दिए गए है। उसके खाते से आरोपी युवक ने कुल 70 हजार रुपए निकाले है। प्रीतम सिंह तुरंत बैंक गया और अपने कार्ड को बंद करा दिया और इसकी शिकायत कैंप थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link