[ad_1]
कूडो वर्ल्ड चैंपियन जापान के टेरागुची नोरिहिडे उदयपुर में
कूडो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज आज उदयपुर में हुआ इसमें कूडो वर्ल्ड चैंपियन जापान के टेरागुची नोरिहिडे शामिल हुए। वे यहां पर स्टूडेंट को कूडो का प्रशिक्षण देंगे।
.
उदयपुर में एसआएए एमएमए एवं कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वाधान में कूडो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज आज सेंसेई कॉम्बैट एरीना उदयपुर पर प्रारम्भ हुआ। इसके अलावा भी शहर के 40 स्कूलों के करीब 50 हजार बच्चों को आत्मरक्षा के लिए कुडो का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है, इनको प्रशिक्षण टेरागुची नोरिहिडे देंगे।
एसआरए मिक्स मार्शल आर्ट के राजकुमार मेनारिया ने बताया कि जापान के कूडो वर्ल्ड चैम्पियन टेरागुची नोरिहिडे उदयपुर में पहली बार आए हैं। राजकुमार ने कहा कि कूडो आज के समय में न केवल प्रासंगिक है बल्कि यह हर समय और हर पल उपयोगी भी है। वे उदयपुर के बच्चों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से कूडो मार्शल आर्ट की बारीकियां सिखाएंगे।
कूडो वर्ल्ड चैंपियन जापान के टेरागुची नोरिहिडे और मुख्य प्रशिक्षक मेहुल वोरा
उन्होंने बताया कि उदयपुर में तीन दिवसीय कूडो का विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देने का उद्देश्य यही है कि उदयपुर से भी ऐसे खिलाड़ी प्रशिक्षित होकर निकले तो राष्ट्रीय ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप जीते और उदयपुर का नाम रोशन करें। चैम्पियनशिप जीतने के बाद इसमें रोजगार मिलना भी निश्चित होता है।
भारत के मुख्य प्रशिक्षक मेहुल वोरा ने बताया कि उदयपुर के बाद बीकानेर, जोधपुर और अलवर में भी इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित होंगे। कूडो का यह प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। वर्ष 2023-24 में भारत में कुल दस खिलाड़ी नेशनल चैम्पियन बने और उन सबको को विभिन्न क्षेत्रों में सरकार ने नौकरियां दी है।
इस अवसर पर 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कूडो इंडिया के महासचिव सूरत के रेंशी विस्पी खराड़ी,अन्तर्राष्ट्रीय कूडो खिलाड़ी विपाश मेनारिया,महिला वर्ल्ड चेम्पियन राजनन्दिनी मेनारिया मौजूद थी। आयोजन सचिव विपाश मेनारिया बताया कि प्रदेश में लगने वाले प्रशिक्षण शिविरों से राजस्थान के 25 अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों एवं 100 से अधिक राष्ट्रीय मेडल धारकों सहित 4000 से अधिक खिलाड़ियों को वर्ल्ड चौंपियन के अनुभवी प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
शिविर में कूडो की चार प्रशिक्षण अकादमियों सहित डीपीएस उदयपुर, रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर, विट्टी इंटरनेशनल उदयपुर रॉक वुड्स हाई स्कूल , एम.एम.पी.एस., सी. पी.एस स्कूल सहित 40 से अधिक स्कूलों एवं पांच विश्वविद्यालय के 500 से अधिक खिलाड़ी लाभान्वित होंगे।
कूडो वर्ल्ड चैंपियन जापान के टेरागुची नोरिहिडे का डीपीएस स्कूल में सम्मान करते हुए
इधर, दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर में विद्यार्थियों के लिए ‘मार्शल आर्ट्स के जीवन में महत्व हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें टेरागुची नोरिहिडे ने अपनी सफलता की यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए कुडो एवं मिक्सड मार्शल आर्टर्स के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य संजय नरवरिया ने स्वागत और उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने धन्यवाद दिया।
[ad_2]
Source link