[ad_1]
कबाड़ी की दुकान से कबाड़ी चोरी करते इको सवार।
हरियाणा के चरखी दादरी के गांव अटेला कलां स्थित एक कबाड़ी की दुकान के सामने से गाड़ी सवार लोग कबाड़ चोरी कर ले गए। कबाड़ चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान मालिक ने बाढ़ड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली अटेला कलां पुलिस चौकी में शिकायत
.
पुलिस को दी शिकायत में गांव अटेला कलां निवासी जुगल किशोर ने बताया कि उसने अटेला कलां बस अड्डे पर दादरी-लोहारू मैन रोड़ पर कबाड़ खरीदने की दुकान कर रखी है। उसने दुकान के आगे सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे है जो उसने अपने फोन से जोड रखे हैं। उसने बताया कि बीती रात को एक बजकर 18 मिनट पर वह अपने घर पर मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रहा था।
मौके पर दुकानदार के पहुंचने पर गाड़ी लेकर भागते हुए चोर।
उसी दौरान उसकी दुकान के आगे एक सफेद रंग की ईको गाडी आकर रुकी जिसमें से दो आदमी उतरे और दुकान के बाहर रखा लोहे का कबाड़ उठा रहा कर अपनी गाडी की डिग्गी मे रख रहे थे। जिसके बाद वह बाइक लेकर घर से दुकान पर गया तो बाइक व एक अन्य गाड़ी की लाईट देखकर दोनों व्यक्ति ईको गाडी मे बैठकर चरखी दादरी की तरफ भाग गये।
वह बरसाना मोड़ तक गाड़ी के पीछे भी गया लेकिन गाड़ी नहीं मिली। उसने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस को देकर उसकी दुकान से लोहा चोरी करने वाले गाड़ी सवार दो लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दो लोग गाड़ी की डिग्गी में कबाड़ रख रहे हैं।
[ad_2]
Source link