[ad_1]
दैनिक भास्कर प्रतिभा सम्मान २०२४ में शुक्रवार को शहर के होनहारों को सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय इस सम्मान समारोह के दूसरे दिन भी महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में स्टूडेंट्स की भारी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए। सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड परीक्षा में उ
.
दैनिक भास्कर और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में जे एल एन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह-2024’ के अंतर्गत 200 दसवीं और 450 स्टूडेंट्स बारहवीं के सम्मानित किये गए । इस सम्मान समरोह में भरी संख्या में स्टूडेंट्स ,टीचर्स और उनके पेरेंट्स महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में पहुंचे ।
अपने बच्चों की सफलता के जश्न को सभी ने मिल कर सेलिब्रेट किया । कहीं किसी मां की आँखों से खुशी के आंसू बहे , तो कहीं किसी में सम्मान पाने की उत्सुकता दिखी । शुक्रवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीजी एसीबी डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ,एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयपुर प्रीती चंद्रा ,स्वामी विवेक नंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर जयपाल मील ,पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटशन के चेयरमैन डॉक्टर आनंद पोद्दार मौजूद थे ।
इस सम्मान के तहत इस वर्ष सीबीएसई और आरबीएसई की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 70% एवं अधिक अंक लाने वाले जयपुर शहर के होनहार स्टूडेंट्स को भास्कर ने खास तौर पर सम्मानित किया । इस सम्मान समारोह के लिए स्टूडेंट्स ने क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था । सम्मान समारोह के पहले दिन 650 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया ।
4 से 6 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय सम्मान समारोह में शिक्षा जगत की अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल होंगी, जिनसे साक्षात रूबरू होकर स्टूडेंट्स करियर काउंसलिंग ले सकेंगे। 12वीं के बाद करियर की राह को चुनने में प्रायः स्टूडेंट उलझा हुआ अनुभव करते हैं ऐसे में उन्हें इस करियर आधारित कार्यक्रम में दिग्गजों के माध्यम से करियर के अनेक बेहतरीन ऑप्शन और भविष्य की उज्जवल दिशाएं प्राप्त होंगी। इसी प्रकार 10 वीं के बाद बच्चों में एक नई परिपक्वता का उदय होता है , वे जीवन की सफलता के बारे में अब गंभीरता से सोचना शुरू करते हैं। ये समय ऐसा होता है जब छात्रों की मन स्थिति में परिवर्तन होता है।
प्रतिभा सम्मान में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून तक रखी गयी थी । दैनिक भास्कर द्वारा चयनित बच्चों को ये सम्मान दिया जा रहा है ,जिन्होंने ने भी पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरा किया था और जिन्हें चयनित किया उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 सम्मानित किया जा रहा है । सम्मान समारोह प्रकिया 6 जुलाई तक जरी रहेगी और इसी प्रकार 6 जुलाई को भी 650 बच्चों को सम्मानित कर उनके हौसले को सलाम किया जायेगा ।
आदित्य कुंतल अपनी मां के साथ सम्मान लेने पहुंचे
12 क्लास में 95.4 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले आदित्य कुंतल अपनी मां के साथ सम्मान लेने पहुंचे ,इस ख़ुशी के मौके पर उनकी मां राखी सिंह भावुक होती दिखी , निम्फ स्कूल में पढने वाले आदित्य के पिता टाइल्स लगाने का काम करते हैं ,उनकी मां राखी सिंह को बेटे बेटे की सफलता पर गर्व महसूस हुआ ,उन्होंने कहा की मेरे बेटे ने घर की विपरीत परिस्थतियों में भी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस रखा ,और बिना घबराए ,बिना रुके मेहनत कर सफलता पाई । आदित्य इंजीनियरिंग में जल्द ही दाखिला लेने वाले हैं ,उनके पिता ललित सिंह की इच्छा है की वो एक सफल इंजीनियर बने । वहीं आदित्य यू पी एस सी करने की ख्वाहिश रखते है ।
कच्ची बस्ती में रहने वाली तीन सहेलियां एक साथ सामान लेने पहुंची,मेहँदी पिंगोलिया, खुशी रेगर,निकिता रावत
कच्ची बस्ती में रहने वाली तीन सहेलियां एक साथ सामान लेने पहुंची, मेहँदी पिंगोलिया 91 .20 प्रतिशत , खुशी रेगर 93.80 प्रतिशत निकिता रावत 75 प्रतिशत के भास्कर द्वारा सम्मानित होने पर अपनी खुशी बयां की ,जहां मेहंदी की मां दूसरों के घरों में काम करके अपनी बेटी की शिक्षा दीक्षा पर ध्यान दे रही हैं , वही ख़ुशी रेगर के पिता काज बटन लगा कर अपनी बेटी की परवरिश कर रहे हैं । निकिता रावत ने बताया कि उनकी मां और पापा दोनों ही दूसरों के घरों में खाना बनाने का काम करते हैं । वो भविष्य में फ्रंट लाइन ऑफिसर बनना चाहती हैं ।
स्टेट टॉपर अक्षिता शर्मा , पिता रघुवर शर्मा
दौसा से सीकर सिर्फ पढ़ाई करने आई अक्षिता शर्मा 99.20 प्रतिशत के साथ भास्कर प्रतिभा सम्मान समरोह में पहुंचीं,अक्षीता स्टेट टॉपर भी हैं , भविष्य में वो यूपी एस सी करना चाहती हैं ,उनके पिता रघुवर शर्मा एक लेक्चरर है। अक्षीता ने तीन सब्जेक्ट में 100 में से 100 अंक हांसिल किये हैं ।
चेस खिलाड़ी आशी उपाध्याय भी अपनी मम्मी रूचि शर्मा के साथ सम्मान लेने पहुंचीं
चेस खिलाड़ी आशी उपाध्याय भी 96 प्रतिशत मार्क्स के साथ सम्मान लेने अपनी मम्मी के साथ ऑडिटोरियम पहुंची । उनकी मम्मी रूचि शर्मा ने कहा कि बेटी के चेस टूर्नामेंट के लिए अक्सर बहार रहना पड़ता है ,पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स मैनेज करना चुनौतीपूर्ण रहा है । साढ़े 6 साल की उम्र में ही आशी की रूचि चेस की तरफ हुई ,साढे सात साल की उम्र में वो टूर्नामेंट भी खेलने लगी थी । आज खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी सम्मानित हो रही ये हम सभी के लिए गर्व की बात है ।
ये यूनिवर्सिटी, कोचिंग एवं कॉलेज कार्यक्रम में शामिल हुए
मुख्य प्रायोजक – विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी
पावर्ड बाय – आकाश इंस्टीट्यूट
को-स्पॉन्सर – निम्स यूनिवर्सिटी
नॉलेज पार्टनर – द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया
एसोशिएट स्पॉन्सर् – स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस
[ad_2]
Source link