[ad_1]
डिंडोरी नगरीय क्षेत्र में चरनोई भूमि और आबादी वाली शासकीय भूमि पर अधिकारी-कर्मचारी सहित व्यापारियों ने वर्षों से कब्जा कर मकान-दुकान बना ली है। शिकायत के बाद भी राजस्व अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब इस मामले में राजस्व अधिकारियों से बात
.
जनवरी महीने में हुई थी शिकायत
बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने राजस्व अधिकारियों को जनवरी महीने में मुलैया टोला खसरा नंबर 1/1/1 रकबा 9.2460 में चरनोई भूमि पर दीपक नंदा पिता धनीराम नंदा, रम्मू बर्मन पिता प्रयाग बर्मन, संदीप बर्मन पिता प्रयाग बर्मन, प्रभा पति फूल सिंह, संजय पिता ओमकार मरकाम, प्रमिला टेकाम पति दयाराम, देवकी बाई पति लामू सिंह, राम सहाय पिता परस राम बर्मन, माखन नंदा, बुधनिया बाई पति सुरेश उईके, बैजन्ती मरावी पिता शिवदयाल,तुलसी बाई पति पहुप सिंह, प्रेमवती पति फंदे सिंह, ऊषा रैकवार पति संतोष रैकवार, दूरज सिंह कुलस्ते पिता धोकल सिंह, रुकमणी पति धोकल, कृष्णा धुर्वे पति फूल सिंह, राजकुमारी परस्ते पिता ननसाय, नीरज परस्ते पिता जमना प्रसाद की शिकायत की थी।
अब 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
कुछ दिनों पहले ही नगर के पुरानी डिंडौरी की शासकीय जमीन पर आलीशान दुकान और मकान बनाने वाले उमेश जैन पिता खेमचंद जैन, लोकमणि पिता बिंदा प्रसाद, शिवानी पति दशरथ राठौर, प्रकाश केशवानी पिता तीरथ केशवानी, आनंद सरावगी, राम चन्द पिता अर्जुन दास, अशोक राजपाल पिता खियल दास, कैलाश साहू पिता मथुरा साहू के अतिक्रमण की शिकायत का जांच प्रतिवेदन हल्का पटवारी ने राजस्व अधिकारियों को दिया गया है।
बसपा जिला अध्यक्ष बोले- शासन के राजस्व को क्षति
बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों को शासकीय जमीन की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। उन्होंने अपनी ड्यूटी नही निभाई, लिहाजा शासकीय भूमि और चरनोई भूमि पर लगातार कब्जे होते रहे। इससे शासन को कोई राजस्व नहीं मिला। शिकायत करने के बाद अधिकारी कार्रवाई करेंगे या नहीं यह तो समय ही बताएगा।
बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी
जांच प्रतिवेदन मिल गया, नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरु
शासकीय आबादी भूमि और चरनोई भूमि में अतिक्रमण के मामले में एसडीएम राम बाबू देवांगन का कहना है कि मुलैया दास, अशोक राजपाल पिता खियल दास, कैलाश साहू पिता मथुरा साहू के अतिक्रमण की शिकायत का जांच प्रतिवेदन हल्का पटवारी ने राजस्व अधिकारियों को दिया गया है।
मुलैया टोला में 19 अतिक्रमण कारियो का जांच प्रतिवेदन चुनाव से पहले ही मिल गया था।चुनाव प्रक्रिया होने के चलते लेट हुए है। अब अतिक्रमणकारियों को नोटिस किया जाना है। उसके साथ ही पुरानी डिंडौरी में आठ लोगों के खिलाफ शिकायत मिली थी। उनका प्रतिवेदन भी मिल गया है।
कुल 26 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाना है। नगर परिषद को नोटिस जारी तीन दिन में भवन निर्माण की तकनीकी रिपोर्ट दें। एसडीएम रामबाबू देवांगन ने शुक्रवार को नगर परिषद सीएमओ को भूमि खसरा नंबर 463 में उमेश जैन पिता खेमचंद जैन द्वारा निर्माण किए जा रहे बिल्डिंग की तकनीकी रिपोर्ट कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link