[ad_1]
पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणबीर गंगवा।
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को पंचकूला में कहा कि भाजपा सरकार ने संत महापुरुष सम्मान योजना के तहत हर वर्ग के महापुरुषों एवं गुरुओं की जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा 21 जुलाई को ह
.
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा आज सेक्टर 6 फील्ड हॉस्टल में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की तर्ज पर बीसी वर्ग के लिए हरियाणा में भी क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने तथा बैकलॉग पूरा करने की घोषणा की है। इसमें कृषि एवम सैलरी की आय को शामिल नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर क्षेत्र में बीसी वर्ग को पूरा प्रतिनिधित्व देने तथा एचकेआरएन में भी 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। इन सभी बातों को लेकर एक बड़ी रैली आयोजित कर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विशेष आभार जताया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को हिसार में होने वाली महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती पहली बार सरकारी तौर पर मनाई जाएगी। इसको जयंती को लेकर बीसी वर्ग के लोगों में भारी उत्साह एवं जोश है।
[ad_2]
Source link