[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच टीम ने झारखंड के धनबाद स्थित झरिया से एक अन्य आरोपी अमित कुमार सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार अहले सुबह बंटी को झरिया के एक रिहायशी इलाके से पकड़ा गया। उसके घर की तलाशी में चार-पांच मोबाइल फोन, करीब आधा दर्जन बैंक खाते, जमीन एवं गाड़ी के कागजात बरामद हुए हैं। इनकी जांच चल रही है। इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड में से एक अमन सिंह को धनबाद से ही दबोचा था। उसकी निशानदेही पर शुक्रवार को बंटी की गिरफ्तारी हुई।
हालांकि सीबीआई ने अधिकृत तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि बंटी को भी स्थानीय न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर पटना लाया जा सकता है। दूसरी ओर, पेपर लीक के प्रमुख साजिशकर्ताओं में शामिल अमन सिंह को चार दिनों के रिमांड पर लेकर सीबीआई पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पेपर लीक की पूरी साजिश में इसकी भूमिका अहम बताई जा रही है। पूछताछ में और भी राज खुल सकते हैं।
नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई ने 23 जून से शुरू की थी। तब से केंद्रीय जांच टीम के स्तर से इस मामले में गिरफ्तारी से जुड़ी यह चौथी कार्रवाई है। सबसे पहले बिहार से दो आरोपियों मनीष और आशुतोष को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद हजारीबाग से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें परीक्षा केंद्र ओएसिस स्कूल के प्राचार्य, उप-प्राचार्य समेत अन्य शामिल हैं। इसके बाद अमन और अब बंटी की गिरफ्तारी की गई है। इन सभी के माध्यम से मुख्य आरोपित रॉकी उर्फ राकेश कुमार, संजीव मुखिया के अलावा बड़े सेटरों के गिरेबान तक पहुंचा जा सकता है।
सीबीआई को मिली अमन सिंह की रिमांड, रॉकी का मददगार
इधर, इस मामले में सीबीआई ने पांच गिरफ्तार आरोपियों को दोबारा चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें चिंटू, मुकेश, मनीष, आशुतोष और अमन शामिल हैं। पहले इन्हें सात दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। इनके अलावा पहले से हजारीबाग से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यहां लाए गए प्राचार्य एहसान उल हक, उप-प्राचार्य इम्तियाज और जमालुद्दीन शामिल है।
इन सभी से रॉकी, संजीव समेत अन्य के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। प्रश्न-पत्र किसने सबसे पहले निकाला, कहां हल कराया गया, कहां-कहां इसे सर्कुलेट किया गया समेत ऐसे अन्य सवाल के जवाब ढूंढने में जांच टीम जुटी हुई है। सेटरों के भागकर नेपाल या अन्य किन स्थान पर जाकर छिपने की आशंका है, इन बातों की जानकारी भी निकलवाने में टीम लगी हुई है।
[ad_2]
Source link