[ad_1]
arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में नौ जून की रात फौजी के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। अब तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों चोर फौजी के गांव के ही निकले। इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है।
मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला केवल का है। सैनिक नेत्रपाल की पत्नी स्नोव्हाइट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि घर के सभी लोग किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। 9 जून की रात चोर लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस, सर्विलांस व जनपदीय इंटेलीजेंस की टीम ने खोजबीन करते हुए बृहस्पतिवार की देर रात तीन आरोपियों को कोतवाली नगर के शहीद पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी नशे के आदी हैं। पहले भी कई मामलों में इनके ऊपर रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। जिस दिन चोरी हुई सैनिक का परिवार बाहर गया हुआ था। जांच में कुल सात आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इनमें से तीन पकड़े गए व दो फरार आरोपी इसी गांव के निवासी हैं। बाकी दो की जानकारी की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने व 9720 रुपये बरामद किए गए हैं। यह लोग गैंग बनाकर इस प्रकार घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा एसएसपी ने की।
[ad_2]
Source link