।
रविशंकर पाण्डेय
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश में लगे हैं ठेकेदार
सोनभद्र के बभनी ब्लाक में स्थित *जीआईसी चपकी में हो रहे विद्यालय भवन के निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य ना करते हुए *3 नंबर ईट* से कार्य किया जा रहा है ।
जब इसकी मौके पर पड़ताल की गई तो पाया गया कि सीमेंट बालू ईट आदि सभी कुछ मानक के अनुरूप नहीं है जब इस पर विद्यालय में उपस्थित अध्यापक से पूछा गया कि तो उन्होंने बताया कि कि हम लोगों ने इसकी शिकायत जिले पर अपने उच्च अधिकारियों को कर दी है हम यहां के कार्य से संतुष्ट नहीं है यहां पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे हम लोग पूरी तरह से असंतुष्ट हैं और हम लोग चाहते हैं की ठेकेदार पर कार्रवाई हो और पूरे निर्माण कि जांच की जाए तथा पुनः इसका निर्माण सही ढंग से एवं उचित तरीके से किया जाए ।
जब इस मसले पर संबंधित जेई से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि ऐसा कोई कार्य वहां पर नहीं हो रहा है वहां पर सभी मानक के अनुसार कार्य किया जा रहा है उन्होंने अपना पल्ला इससे झाड़ लिया ।
कार्यदाई संस्था के ठेकेदार विजय से बात की गई तो उन्होंने भी यही बोला कि वहां पर सब मानक के अनुरूप कार्य किया जा रहा है सारी बातें गलत हैं ।
अब देखना यह होगा कि आगे उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं और क्या जिस तीन नंबर ईट से कार्य किया जा रहा है क्या उसको पूरा गिराकर दोबारा कार्य किया जाएगा या इसी पर लीपा पोती की जाएगी ।