[ad_1]
रेवाड़ी पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक होटल कर्मचारी के साथ लूटपाट करने के मामले में एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के गांव खेड़ा मुरार निवासी भीम सिंह उर्फ कुकु, गांव बगथला निवासी योगेश उर्फ सिंटी, राजस्थान
.
रेवाड़ी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यूपी के जिला अयोध्या के गांव मरुई गनेश्पुर निवासी अमरजीत ने अपनी शिकायत में बताया कि वह करीब 3 महीने से रेवाड़ी के NH-48 हाईवे पर एक होटल में काम करता है। 20 जून की शाम को वह NH-48 से गांव बखापुर वाले रोड पर घुमने के लिए जा रहा था। तभी पीछे से एक बाइक पर 3 लड़के आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाऊन में लूटपाट का मामला दर्ज जांच शुरु की थी। इस मामले में एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने चार आरोपी भीम सिंह उर्फ कुकु, योगेश उर्फ सिंटी, अंकित उर्फ गोलू व मनबीर उर्फ मंजीत को गिरफ्तार किया है।
2 हजार रुपए में बेचा छीना हुआ मोबाइल फोन
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छिन्ना हुआ मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी भीम सिंह उर्फ कुकु ने बताया की वारदात के बाद छिन्ना हुआ मोबाइल फोन जिला नूंह के गांव किरोरी निवासी मनबीर उर्फ मंजीत को दो हजार रुपए में बेच दिया था।
[ad_2]
Source link