[ad_1]
लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने माह के प्रथम गुरूवार को बीती रात पंचायत समिति लालसोट की ग्राम पंचायत खटूंबर एवं इंदावा में जनसुनवाई की। गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख
.
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत इंदावा में 50 एवं खटूंबर में 21 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन, कैटल सैड स्वीकृति संबंधित, रास्ता निर्माण एवं भूमि पट्टो, राशन कार्ड नाम जोड़ने व ई- केवाईसी, बिजली-पानी संबंधी परिवादों को सुनकर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि समस्त विभागों के अधिकारी आमजन के हितों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें तथा प्रत्येक जनहित से जुड़े कार्यो की व्यक्तिगत रूप से नियमित मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता के उच्चतम मापदंड स्थापित करें।
जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी लालसोट नरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार, विकास अधिकारी, स्थानीय सरपंच, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राधेश्याम बैरवा, सीडीईओ गोविंद नारायण माली, एसजेई के सहायक निदेशक श्याम सुंदर शर्मा, डीएसओ हितेश मीणा सहित अन्य जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link